फ़ॉलोअर

गुरुवार, 21 अक्तूबर 2010

बुझावन के प्रश्‍न, बतावन का जवाब-10

बुझावन के प्रश्‍न, बतावन का जवाब-10

बुझावान : ये बताइए कि सोच-समझ कर, निर्णय लेने वाला अधिकारी (CAREFUL THINKER ) किस तरह के लोगों को कहा जाता है?

बतावन : कोई निर्णय नहीं लेने वाले को! (WON’T TAKE A DECISION)


 

17 टिप्‍पणियां:

  1. अनिर्णय के प्रवाह में अविरल बहते महान प्रशासक. बहुत बढ़िया :))

    जवाब देंहटाएं
  2. जो पावर का यूज़ से ज़्यादा अब्यूज़ करे वो पावरफुल..
    जो निर्णय टाले वही निर्णायक..

    जवाब देंहटाएं
  3. हा हा!! क्या minute observation है बतावन का// कायल हो गये हम तो.. :)

    जवाब देंहटाएं
  4. एकदम सही कहा जी। हम भी बहुत केयरफुल्ली थिंक करते हैं।
    मज़ेदार!
    हा-हा-हा.....

    जवाब देंहटाएं