जन्म दिन |
आज है जन्म दिन मेरा ‘खूब धूम मचाएंगे सखी-सहेलियों को बुलाएंगे नाचेंगे, गाएंगे’ कल रात सोच-सोच कर यही सोई थी पर सुबह जब आंख खुली तो फूट-फूट कर खूब रोई थी क्योंकि बिस्तर पर जाते ही मैं सो गई और एक मीठे और मधुर सपने में खो गई ख़्वाब में मैंने एक केक खाया था गुदगुदा कुछ ज़ायका विचित्र पाया था आंखें जब खुली तो तकिए का एक कोना कटा पाया था! |
आपसे गुज़ारिश है इस नाचीज़ को कमअक़्ल को व्यर्थ में अपनी भावनाएं न दें जन्मदिन तो हर साल आते ही रहते हैं फ़ालतू शुभकामनाएं न दें वरना आपकी होगी टिप्पणी : जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं मतलब : (होगा) हुंह, टिप्पणी लेने का एक और नुस्ख़ा! ये महिलाएं भी लटके झटके खूब जानती है ब्लॉगसिंधु से टिप्पणियां खूब छानती हैं न तो मैंने ऊंची-विदेशी शिक्षा पाई न कोई महात्वाकांक्षा मन में समाई और न ही ज़्यादा नाम कमाने की चाहत है पर आज मन आहत है मैथिली जैसे उपेक्षित विषय से बीए की पढाई के बैकग्राउंड से ब्लॉग जगत में आई हंसने-हसाने की मुहिम चलाई जो मिला जहां से मिला जगह-जगह से इकट्ठा किया हंसने-हंसाने का नुस्खा सबको बांट दिया मानती हूं, इसमें नहीं कुछ मेरा अपना था पर हंसी हो हर चेहरे पर यह सपना था बनाया सजाया यह “हास्य फ़ुहार” और .. फिर सोचा इसका हो कैसे प्रचार जाने लगी लोगों के घर, द्वार कुछ तो आता नहीं था क्या बोलती, कर न पाती कोई स्तुति इसलिए कह देती ”बहुत अच्छी प्रस्तुति!” आप गुणी ब्लॉगरों से गुजारिश है एक ब्लॉग ऐसा बनाएं जिसपर टिप्पणी कैसे और क्या करें बताएं, सिखाएं जिससे, हम जैसे कमअक्लों को अक्ल आ जाए हास्य से छाए न छाए टिप्पणी से ही नाम कमा जाए! टिप्पणी से ही नाम कमा जाए! टिप्पणी से ही नाम कमा जाए! |
फ़ॉलोअर
बुधवार, 20 अक्टूबर 2010
जन्म दिन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
हँसाने वाला व्यक्ति कभी-कभी टीस दे जाता है. आपने यह अच्छा नहीं किया. आप कहती हैं ”बहुत अच्छी प्रस्तुति!” खुशी बाँटने वाले के तीन शब्दों में भी खुशी रहती है.
जवाब देंहटाएंजन्मदिन सहित आपका हर दिन खुशियों से भरा रहे. हम आपके ब्लॉग पर लौटते रहेंगे.
तकिया नहीं खाना सविता बिटिया. आज केक ही खाना. अच्छा!!
जवाब देंहटाएंnice
जवाब देंहटाएंसच कहा...भूषण जी ने...तकिया मत खाना..न ही खदेरन के कान...
जवाब देंहटाएंबस, ऐसे ही हँसने हँसाने का बनाये रहो ऊँचा मुकाम...
खूब बधाई...
झटकेबाजी नहीं चलेगी..हमें तो केक चाहिये...:)
झटकेबाजी नहीं चलेगी..हमें तो केक चाहिये...:)
जवाब देंहटाएंसमीर जी की इस नारेबाज़ी में हम सभी शामिल हैं. हमें केक चाहिए...हमें...
जवाब देंहटाएंजन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं के लिए मना करना....
जवाब देंहटाएंमतलब : (होगा) हुंह, केक न खिलाने का एक और नुस्ख़ा!
:)
:)
यह क्या समीर जी, सब से ऊपर तो केक ही परोसा गया है, अभी देखा मैंने. आप भी देखिए.
जवाब देंहटाएंतकिये का कोना आपके लिए ...
जवाब देंहटाएंकेक हमारे लिए ...
ज्ञान ना इतना भारी हो जाए कि हँसना हँसाना मुहाल हो जाए ..
बिना किसी अपेक्षा के अपने इस कार्य में लगी रहें ...
बक़ौल निदा फाज़ली घर से मस्जिद है बहुत दूर, चलो यूं कर लें किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाए ...!
bahut achhee... waise sahi kaha aapne, aisa blog banane kee jaroorat hai... but awesomly written...
जवाब देंहटाएंब्लॉग ओपेन करते ही सबबसे पहले आप का ब्लॉग पढ़ती हु
जवाब देंहटाएंब्लॉग की शुरुआत मुस्कराते हुए करती हु
और नहीं चाहती कि आप का ब्लॉग कभी बंद हो कम टिप्पणियों को देख कर
इसलिए एक टिप्पणी हा हा हा जरुर दे जाती हु |
मै भी हु आप की ही तरह एक आम व्यक्ति
ज्यादा अक्ल की बात करना तो मुझे भी नहीं आता है
नोबेल पर दी आप की टिप्पणी आपकी असली सोच बताता है
दूसरे भले शिकायत करे
की अपने लतीफो का स्तर बढाइये हसी नहीं आई
पर हम जैसे लोगों को इसी पर हसी आई
इन लतीफो को पढ़ कर मुस्कराना ही किसी हसी से कम नहीं है
हास्य फुहार के ब्लॉग पर ये उदास सी कविता ठीक नहीं है
छोडिये कि लोग क्या कहते है
बस अपना काम करते जाइये
मेरी मानिये तो कविता का एक और ब्लॉग बनाइये
जन्मदिन पर ढेर सारी बधाई
और केक तो आपने टेस्टी खिलाई
ha ha ha ha ha ha ha ah ah ah ah dekhiye kaise hahaha ahahah ban gaya.......
जवाब देंहटाएंmany happy returns of the day.......
aur ha
ACCHEE PRASTUTI.......... HA HA HA HA HA HA ......
”बहुत अच्छी प्रस्तुति!”..ही ही ही ही ...... आपके ही शब्द ...
जवाब देंहटाएंआपका ब्लॉग मुझे तो बहुत पसंद है ....सुबह मै भी आपको ही पढ़ती हूँ
सबसे पहले ...जन्मदिन बहुत सुभ हो आपके लिए ......मुस्कुराते रहिये ....लिखते रहिये ऐसे ही ...
बहुत अच्छी प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंbahut acha laga aapki post ko pad kar ,,
जवाब देंहटाएंMere blog par bhi sawaagat hai aapka.....
http://asilentsilence.blogspot.com/
http://bannedarea.blogspot.com/
Music Sunne or Download karne ke liye Visit karein...
Download Direct Hindi Music Songs And Ghazals
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई !
जवाब देंहटाएंमज़ाक मज़ाक में ही सब कुछ कह दिया !
आप अपने सपने "हंसी हो हर चेहरे पर यह सपना था" को सार्थक कर रहीं हैं जो बहुत से लोग नहीं कर पाते. जो अपने गुणों को नहीं पहचानता वही गुणी इंसान होता है.
जवाब देंहटाएंजन्म दिन की हार्दिक बधाई.
कुँवर कुसुमेश
janmdin par yah udaas si post ? sach hai ki jab man aahat ho jaye to aisa hi kuchh likha jaata hai...
जवाब देंहटाएंbahut achchhi prastuti bahut urjawaan hai ..logon ka kya hai ? kuchh to kahenge hi..jinko jo nahi milta usaka malaal to hona hi hai...
aap to cake khilaao aur khaao ...janmdin ki shubhkaamnayen
बहुत ही खूब लिखा है आपने, पर बधाई तो बनती ही है ....।
जवाब देंहटाएंजन्म दिन की शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंकेक खाना खिलाना बनता है....!
चाहे केक खिलाएँ या न खिलाएँ
जवाब देंहटाएंलेकिन जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ
ईश्वर करे आप अपने जीवन में
जो चाहे वो पाएँ और स्वस्थ जीवन बिताएँ ......................
हमारा केक कहाँ है भई...
जवाब देंहटाएंजन्म दिन की शुभकामनाएँ !!
हा हा हा आज आपकी अच्छी प्रस्तुति आपके लिए और केक हमारे लिए :)
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया प्रस्तुती! जन्मदिन की हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएंदिमाग में खदेरन के सच में एक खायी खुद ही रही है जो जल्द ही परिणाम देगा आपकी इस अर्जी का की जल्दी ही कोई ऐसा ब्लॉग बनाया जायेगा जिसमे टिपण्णी कैसी होनी चाहिए लेकिन ये भी अब जरूर सोचा जायेगा की टिपण्णी कहाँ कहाँ देनी चाहिए...अब जिनके पेट पहले से भरे हैं ..उनके आगे टिपण्णी परोसने का क्या फायेदा ? तो खदेरन जी के आगे ये बिल पास कराते हैं. लेकिन आपको इस जन्म दिन पर उन्हें और हमें एक केक तो खिलाना ही पड़ेगा...आफ्टर आल ये खुशी का मौका है जी...आपको ऐसे कैसे जाने देंगे...आप बेशक तकिये का कोना खा कर खुश हो लीजिए हम तो केक ही खायेंगे...:):):) बढ़िया प्रस्तुति.
जवाब देंहटाएंजन्मदिन पर उदासी?
जवाब देंहटाएंटिप्पणी की गिनती मत कीजिए।
हर कोई हर ब्लॉग पर, हर बार टिप्पणी कर नहीं सकता।
अभी एक सप्ताह पहले ही आपके के ब्लॉग पर पहली बार आया था।
और फ़िर रोज आ रहा हूँ।
कभी मुसकुराकर, कभी ठहाका मारकर चला जाता हूँ।
क्या हुआ यदि हम इस चुटकुले को पहले भी सुन चुके है?
दुबारा आनंद उठाना मना तो नहीं है।
आप लगे रहिए और हम लोगों को हंसाते रहिए।
रोज शाम को कंप्यूटर बन्द करने से पहले आपके यहाँ झाँकने का प्रोग्राम बना लिया है।
दिन भर का थकान मिटाता हूँ। अन्य ब्लॉगों के गंभीर लेखों को पढने के बाद, आपका यह ब्लॉग menu का आखरी sweet dish है। इसे पढना आसान, और टिप्पणी करना भी आसान।
आपकी तो स्टैन्डर्ड टिप्पणी है "बहुत अच्छी प्रस्तुति!”
अजी इसमें सभी तीन शब्द तो अलग है।
जैसा मैंने पहले भी लिखा था हमारी स्टैन्डर्ड टिप्पणी में एक ही शब्द तीन बार लिखना पढता है।
"हा हा हा"।
महिलाए कृपया "ही ही ही" कहें।
यदी ठहाका मारना हो तो "हो हो हो" लिखिए।
यदि चुटकुला समझ में नहीं आया तो Hmmm लिखिये।
Happy Birthday!
शुभकामनाएं
जी विश्वनाथ
भौजी प्रणाम! अब ई त सरासर नाइंसाफी है.. एक त आपका कबिता झेलना अऊर उसके ऊपर से आदेस ई कि जनमदिन का बधाई भी नहीं.. घबराइए मत,हम केक नहीं कहेंगे खिलाने के लिए.. हम ठहरे साकहारी अऊर आपके केक में अंडा होता है... अऊर तकिया में का होता है पता नहीं.
जवाब देंहटाएंई मामूली सब्जेक्ट वाला बतिया त छोड़िए दीजिए. हियाँ सब मामूली है... कोई प्राणिशास्त्र, कोई चार्टर्ड एकाउण्टेंट, अऊर डेढ दर्जन से बेसी इंजीनियर, हमरे जईसा रसायन सास्त्र अऊर विधि सास्त्र जईसा मामूली बिसय पढकर लैपटॉप के की बोर्ड पर पियानो बजा रहे हैं.
चलिये जब पियानो बजाइये रहे हैं त एक्केखर्चा में टिप्पनी के साथ साथ हैप्पी बर्थ डे टू यू बजा देते हैं. अईसहीं हँसी बाँटते रहिये.. बहुत जरूरी टॉनिक है इस आभासी जगत में!!
नीक.
जवाब देंहटाएंबहुत ही बढ़िया रचना
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की ढेरों शुभकामाएं और बधाइयां.
आप सबों का दिल से आभार, शुक्रिया धन्यवाद। हमें शुभकामना देने के लिए और हमें प्रेरित करने के लिए।
जवाब देंहटाएंकविता लिखने का शौक मेरा पुराना था
जवाब देंहटाएंलिख लिया बहुत, अब किसी को सुनाना था
मेरी महान रचनाओं को सुनने को कोइ तैयार न था
इस भरी दुनिया मे कोइ सच्चा यार न था
तभी एक मेहमान रुपी श्रोता मेरे घर आया
मैने उसको सप्रेम बिठा कर चाय नाश्ता कराया
फिर मौका देख मै अपनी कविताओं का ढेर उठा ले आया
और मैने उसको बहला फुसला कर पहली कविता सुनाया
"ढोल बजा ढोल बजा ढोल बजा गाओ रे,
दिल्ली मे सुई चुभी मथुरा मे घाव रे"
बहुत सोच कर भी उसको कुछ अर्थ समझ ना आया
मैने कहा ये शुरुआत है आगे तो सुन भाया
मै समझा वो शेर है लेकिन निकला वो खरगोश
पहली ही कविता सुन कर वो हो गया बेहोश
ढूंढ रहा हूँ अब मै फ़िर से कोइ बहादुर श्रोता
काश भरी दुनिया मे कोइ सुनने वाला होता