फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 13 अप्रैल 2012

जलवा मूछों का

एक दिन खदेरन का बेटा भगावन फाटक बाबू से पूछ बैठा, “अंकल आपके सिर के बाल सफेद और मूछें बिल्कुल काली हैं, ऐसा क्यों?”

फाटक बाबू ने जवाब दिया, “बेटा मेरी मूछें सिर के बालों से 15-20 साल छोटी हैं ना, इसलिए।”

5 टिप्‍पणियां:

  1. क्या लिहाज है बड़ों का!!मेरी मूंछें तो बिना लिहाज किये बालों से पहले सफ़ेद हो गयी थीं!!

    जवाब देंहटाएं
  2. मूछें छोटी हैं सो जवान हैं । वाह वाह ।

    जवाब देंहटाएं