फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 16 सितंबर 2011

मौखिक परीक्षा

images (6)भगावन प्रैक्टिकल की परीक्षा से रहा था।

वायवा (मौखिक परीक्षा) में शिक्षक ने पूछा, “यह पक्षी की टांग है। इसे देखो और बताओ इस पक्षी का नाम क्या है?”

भगावन ने कहा, “मुझे नहीं मालूम।”

शिक्षक ने ताने वाले लहजे में कहा, “तुम फ़ेल हो गये। क्या नाम है तुम्हारा?”

भगावन ने जवाब दिया, “ये मेरी टांग है। इसे देखो! और खु़द ही मेरा नाम जान लो!!”

12 टिप्‍पणियां:

  1. प्रश्न जिस 'भाषा' में किया जाए उत्तर उसी भाषा में दिया जाना चाहिए!

    जवाब देंहटाएं
  2. हाहाहाहाहाहााह..सही है पहचान लो...मैं तो मैथ्स के टीचर से पूछ बैठा था कि गोल को साबित करने की जरुरत क्या है..ये दिख तो रहा है गोल ....

    जवाब देंहटाएं