फ़ॉलोअर

सोमवार, 22 अगस्त 2011

अंतिम इच्छा

फांसी से पहले प्रथा के अनुसार अंतिम इच्छा पूछी जाती है।

उसे फांसी दिया जाने वाला था।

उससे उसकी अंतिम इच्छा पूछा गया।

उसने कहा,

“फांसी देते वक़्त मेरा सर नीचे और पैर ऊपर कर दिया जाए।”

15 टिप्‍पणियां:

  1. पहली बार अनोखी फ़ांसी होगी?

    जवाब देंहटाएं
  2. उससे क्या? आखरी इच्छा तो इच्छा है। पूरी होनी ही चाहिए।

    जवाब देंहटाएं
  3. सम्मान करना ही चाहिए मृत्यु दण्ड के अपराधी की अंतिम इच्छा का!!

    जवाब देंहटाएं
  4. अच्छा तरीका है बस कहीं टी.वी वालो को पता न चल जाए.नहीं सो सबसे पहले आपसे ही कर के दिखाने को कहेंगे .....
    आभार

    जवाब देंहटाएं
  5. Ha ha ha ...

    आपकी रचना बहुत अच्छी है।
    मुरली वाले जी के बारे में कुछ कोमल भावनाएं हमारी भी हैं जिन्हें आप देख सकते हैं
    ब्लॉगर्स मीट वीकली (5) में
    आपके चहेते ब्लॉगर्स के लेख आपके लिए पेश किए गए हैं।
    शुक्रिया !

    आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
    जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  6. चमगादड़ की प्रजाति का रहा होगा :))

    जवाब देंहटाएं
  7. हा हा हा इच्छा का सम्मान तो होना ही चाहिये।

    जवाब देंहटाएं
  8. हा-हा-हा ...
    अब तो उसकी इच्छा पूरी की ही जानी चाहिए।

    जवाब देंहटाएं
  9. श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  10. फांसी पर एक बेहतरीन चुटकुला. आभार.

    जवाब देंहटाएं
  11. ...तो फिर उलटे बांस बरेली को!!

    जवाब देंहटाएं
  12. अंतिम इच्छा पूछना इस तरह तो बंद करवा दोगे ...हम तो मर जायेंगे जी ....!!!!

    जवाब देंहटाएं