फ़ॉलोअर

बुधवार, 14 दिसंबर 2011

सच्चा प्यार

images (27)बात उन दिनों की है जब फुलमतिया जी और खदेरन की शादी तो नहीं हुई थी लेकिन कुछ-कुछ हो रहा था दोनों के बीच में।

एक दिन खदेरन ने सुना कि किसी बड़े अभिनेता ने अपने बाजुओं पर प्रेमिका का नाम खुदवा लिया। खदेरन ने जोश में आकर कहा, “फुलमतिया जी! आप बताइए मैं आपका नाम हाथ पर लिखवाऊं या दिल पर!”

फुलमतिया जी ने पूछा, “सच्चा प्यार करते हो मुझसे?”

खदेरन ने कहा, “इसमें कोई शक है क्या?”

फुलमतिया जी ने जवाब दिया, “तो सीधे अपनी प्रोपर्टी के पेपर पर लिखो!”

11 टिप्‍पणियां:

  1. Bilkul sahi....

    Edhar kuchh dinon se phulmatia ji gayab thin...???

    जवाब देंहटाएं