फ़ॉलोअर

रविवार, 18 दिसंबर 2011

शरारत

खदेरन के बेटे भगावन को स्कूल में शरारत करते देख उसकी क्लास टीचर, मिस गुनगुनिया डांटते हुए बोली, “जब मैं तुम्हारी उम्र की थी तो इतनी शरारत नहीं करती थी।”

भगावन ने पूछा, “तो मैम, आपने शरारत कब शुरु की ?”

6 टिप्‍पणियां:

  1. अच्छा होता कि ज्ञिज्ञासु बालक के प्रश्न का जबाव मैडम दे देती । इससे उसे उत्तर मिल जाता एवं शरारत शुरू करने का सही वक्त भी मीलूम हो जाता । धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं