फ़ॉलोअर

शनिवार, 17 दिसंबर 2011

रेड हॉट मारुती

बात इस बार भी उन्हीं दिनों की है, जब खदेरन और फुलमतिया जी की शादी नहीं हुई थी, पर उनके बीच कुछ-कुछ हो रहा था।

फुलमतिया जी के जन्मदिन के अवसर पर खदेरन उनके घर गया। बोला, “जन्मदिन की ढेरों बधाईयां, शुभकामनाएं।”

फुलमतिया जी ने कहा, “वो सब तो ठीक है, पर मेरा बर्थ डे गिफ़्ट … वो कहां है, क्या है?”

खदेरन ने बाहर की ओर इशारा करते हुए कहा, “देखिए, बाहर देखिए! वह जो रेड हॉट मारुती खड़ी है न …”

फुलमतिया जी ख़ुशी से उछल पड़ीं। बोलीं, “सच …!”

खदेरन बोला, “बिलकुल उसी कलर की नेल पॉलिश ली है आपके लिए।” और खदेरन ने जेब से नेलपॉलिश निकालकर फुलमतिया जी के सामने रख दी।

9 टिप्‍पणियां:

  1. Hahaha....nail polish paa kar khush kam dukhi jyada hongi....nice

    जवाब देंहटाएं
  2. खदेरन शुरु से ऐसा ही था।
    हा-हा-हा ...
    मज़ेदार!

    जवाब देंहटाएं