किताबे ग़म में ख़ुशी का ठिकाना ढ़ूंढ़ो,
अगर जीना है तो हंसी का बहाना ढ़ूंढ़ो।
फ़ॉलोअर
शुक्रवार, 23 दिसंबर 2011
लड़ाई सीट के लिए
खदेरन बस में जा रहा था।
उसके बगल की सीट खाली थी।
एक स्टॉप पर दो लड़कियां चढ़ीं। उस पर बैठने के लिए दोनों लड़ने लगीं। काफ़ी देर तक लड़ती रहीं। खदेरन ने कहा, “क्यों लड़ रही हो दोनों। जो तुम दोनों में बड़ी हो, वह बैठ जाए।”
Nice post .
जवाब देंहटाएंhttp://hindi-blogging-guide.blogspot.com/2011/08/hindi-blogging-guide.html
badhiya .
जवाब देंहटाएंयह तो न्याय की पराकाष्ठा हो गयी।
जवाब देंहटाएंविक्रम का तिकड़म!
जवाब देंहटाएंनीर क्षीर विवेक!!
जवाब देंहटाएं:))
जवाब देंहटाएं