फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 23 दिसंबर 2011

लड़ाई सीट के लिए

thumbखदेरन बस में जा रहा था।

उसके बगल की सीट खाली थी।

एक स्टॉप पर दो लड़कियां चढ़ीं। उस पर बैठने के लिए दोनों लड़ने लगीं। काफ़ी देर तक लड़ती रहीं। खदेरन ने कहा, “क्यों लड़ रही हो दोनों। जो तुम दोनों में बड़ी हो, वह बैठ जाए।”

लड़ाई बन्द हो गई। सारे रास्ते दोनों खड़ी रहीं।

6 टिप्‍पणियां: