फ़ॉलोअर

गुरुवार, 4 अगस्त 2011

खदेरन की बुद्धिमानी !

आपने भी ग़ौर किया होगा कि खदेरन इन दिनों कुछ चालाक़-सा होता जा रहा था। उसकी इस बढ़ती बुद्धिमाने से लपेटन, झूलन और खखोरन   को ईर्ष्या होने लगी। दोनों ने फ़र्ज़ी रूप धरा और एक-एक कर खदेरन के घर पहुंचे उसका इंस्पेक्शन करने।

th_CRW_8202सबसे पहले गया लपेटन। देखा खदेरन कुत्ते को कुछ खिला रहा था। उसने कहा, “तुम कुत्ते को क्या खिलाते हो?”

खदेरन ने बताया, “जी, ब्रेड, बिस्कुट, इत्यादि ..”

लपेटन बोला, “मैं एनिमल प्रोटेक्शन असोसिएशन से हूं। तुम्हें इसे अच्छी डाइट देनी चाहिए। तुम पर जुर्माना लगाया जाता।”

… और वह जुर्माना लेकर चला गया।

कुछ दिनों के बाद झूलन भेष बदल कर पहुंचा। उसने भी वही प्रश्न दुहराया, “तुम कुत्ते को क्या खिलाते हो?”

खदेरन ने बताया, “जी मैं इसे मटन, चिकन आदि खिलाता हूं।”

झूलन ने कहा, “मैं यूएनओ का एक इंस्पेक्टर हूं। तुम्हें यह बात समझनी चाहिए कि जहां एक ओर लोग भूख से मर रहे हैं, तुम कुत्ते को ये सब खिलाते हो। तुम पर जुर्माना लगाया जाता है।”

… और वह जुर्माना लेकर चला गया।

कुछ दिनों के बाद खखोरन भेष बदल कर आया और उसने भी वही प्रश्न पूछा, “तुम कुत्ते को क्या खिलाते हो?”

खदेरन ने कहा, “जी, मैं इसे 100 रुपए दे देता हूं। अब इसकी मर्ज़ी, जो चाहे खा ले!”

18 टिप्‍पणियां:

  1. खदेरन इन दिनों कुछ चालाक़-सा होता जा रहा है.....हा हा!!

    जवाब देंहटाएं
  2. अच्छा है!! देखेते हैं फेसबुक पर कब दिखाई देता है यह एपिसोड!! इन दिनों छाया हुआ है खदेरन भी फेसबुक पर!! बधाई आपको!!

    जवाब देंहटाएं
  3. सच में खदेरन अब बुद्धिमान हो चला है।

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह रे खदेरन अब तो तुम बुद्धिमान होते जारहे हो

    जवाब देंहटाएं
  5. अच्छा हुआ, खखोरन ने यह नहीं कहा- मैं इनकम टैक्स ऑफिस से हूँ...ये बताओ इस धन का स्रोत क्या है?

    जवाब देंहटाएं
  6. हैप्पी फ़्रेंडशिप डे।

    Nice post .

    हमारी कामना है कि आप हिंदी की सेवा यूं ही करते रहें। ब्लॉगर्स मीट वीकली में आप सादर आमंत्रित हैं।
    बेहतर है कि ब्लॉगर्स मीट ब्लॉग पर आयोजित हुआ करे ताकि सारी दुनिया के कोने कोने से ब्लॉगर्स एक मंच पर जमा हो सकें और विश्व को सही दिशा देने के लिए अपने विचार आपस में साझा कर सकें। इसमें बिना किसी भेदभाव के हरेक आय और हरेक आयु के ब्लॉगर्स सम्मानपूर्वक शामिल हो सकते हैं। ब्लॉग पर आयोजित होने वाली मीट में वे ब्लॉगर्स भी आ सकती हैं / आ सकते हैं जो कि किसी वजह से अजनबियों से रू ब रू नहीं होना चाहते।

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह..हा हा हा हा हा ...सटीक उत्तर...
    नीरज

    जवाब देंहटाएं