इतनी बड़ी खुशी !!
अपनी गांठें ढीली करने
शादी की सातवीं वर्षगांठ पर
ख़ुशी के मारे
श्रीमती के साथ श्रीमानजी
एक बड़े होटल पधारे
पत्नी की नज़र सामने गई
एक फटेहाल आदमी
पेग-पर पेग लगा रहा था
होटल का मंद-मंद प्रकाश
उनको कुछ याद दिला रहा था
पत्नी ने पति से कहा – “उस टेबुल पर बैठा आदमी
जो शराब के संग जी रहा है ,
जानते हो, इतना क्यों पी रहा है ?”
पति ने पूछा, “क्यों ?”
पत्नी राज़ खोली
और हौले से बोली
“दर असल वो मुझसे शादी करना चाहता था।
मेरे लिए ही जीना और मरना चाहता था
आज से ठीक सात बरस पहले
उसने एक रोज़ (Rose) दिया था
इसी रेस्तरां में उसी टेबुल पर
मुझे प्रोपोज़ किया था।”
पति ने चकित हो अपनी उत्सुकता ज़ाहिर की
तो पत्नी इठला कर बोली –
“पर मेरी तो तुमसे शादी हो गयी।
इससे उसका दिल टूट गया।
मुझसे शादी न होने के गम में
शराब के घूंट से वह अपना ग़म सीता है
तब से हर रोज़ इसी रेस्टोरेंट में
शाम को शराब पीता है ।”
पति ने गहरी सांस ली और बोला
“अच्छा है जी।
ऐसा किसी के साथ हो तो जग को वह जताएगा ही
जब इतनी बड़ी खुशी हो
तो हर इंसान सालों तक मनाएगा ही।”
***********************************
अगर पसंद आया तो ठहाका लगाइगा
***********************************