फ़ॉलोअर

मंगलवार, 5 जनवरी 2010

अमेरीकी पति सोना और भारतीय पति चांदी

आज का सवाल है। बेहद महत्वपूर्ण सवाल !
सवाल ये है कि अमेरीकी पति सोना और भारतीय पति चांदी क्यूँ होते हैं ?
और जवाब है, भैय्या विज्ञान का ज़माना है।
अमेरीकी औरत अपने पति को "Au" कह कर बुलाती हैं और भारतीय महिलायें अपने पति को "Ag"कह कर। और विज्ञान कहता है Au- सोना और Ag-चांदी है।
हा....हा...हा.... !!!
अगर पसंद आया तो दिल खोलकर ठहाका लगाइएगा।

32 टिप्‍पणियां:

  1. वाह क्या रासायनिक चुटकुला कह दिया आपने। रोचक। सचमुच रोचक। क्या बात है?

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    www.manoramsuman.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  2. हा..हा ..हा ...
    नव वर्ष की हार्दिक शुभकामना !!

    जवाब देंहटाएं
  3. बडी विज्ञानमय पोस्ट है,
    1) अमेरिका में विवाह/रिलेशनशिप के प्रारम्भ में पति द्रव अवस्था में होता है (Honey) और उसके बाद वो ठोस अवस्था में परिवर्तित हो जाता है।

    जवाब देंहटाएं
  4. हां केमिस्ट्री अच्छी है। हा-हा-हा-हा-हा-हा-हा-

    जवाब देंहटाएं
  5. क्या वैज्ञानिक तरीका निकाला है पतियों के नामकरण का ....हा हा
    आप बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं हंसाने का ....बहुत जरुरत है आजकल ....

    जवाब देंहटाएं
  6. हैरान हूं कि अब तक आपके ब्लोग पर कैसे नहीं पहुंचा इसलिए पहला काम तो ये किया कि आपका फ़ौलोवर बन गया हूं ताकि आगे से कुछ छूटे न ,,,,,,,,,ये केमिस्ट्रिकल चुटकुला तो कमाल था

    जवाब देंहटाएं
  7. क्या वैज्ञानिक तरीका निकाला है पतियों के नामकरण का ....हा हा
    आप बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं हंसाने का ....बहुत जरुरत है आजकल ....

    Happy New Year......

    जवाब देंहटाएं
  8. क्या वैज्ञानिक तरीका निकाला है पतियों के नामकरण का ....हा हा
    आप बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं हंसाने का ....बहुत जरुरत है आजकल ....

    Happy New Year......

    जवाब देंहटाएं
  9. सिर्फ हा-हा-हा-हा-हां नहीं करूंगा बल्कि आपकी इस बात के लिए तारीफ़ भी करूंगा कि आपने अच्छी और सटीक बात पकड़ी !

    जवाब देंहटाएं
  10. हा हा हा हा हा हा हा हा हा ;)
    बहुत बढ़िया!!

    जवाब देंहटाएं
  11. जंचा! लेकिन ठहाका नहीं लगवा पाया

    जवाब देंहटाएं
  12. Wah!Maja aa gaya.Chemical symbols ko use kar k banayi gayi aapki yeh chutkula sach mein bahut majedaar lagi.
    Gold is precious and Hasya fuhaar is double precious...Aur ho bhi kyun nahi etne logo ka manoranjan jo karta hai.

    जवाब देंहटाएं
  13. हास्य फुहार अच्छी है!
    उत्कर्षों के उच्च शिखर पर चढ़ते जाओ।
    पथ आलोकित है, आगे को बढ़ते जाओ।।

    जवाब देंहटाएं
  14. पहली बार आया और दिल खोलकर हंसा हूँ, मुझे तो हास्य फुहार नहीं आपका ब्लॉग हास्य की बरसात लगा, फिर आऊंगा इस वादे के साथ नव वर्ष २०१० मंगलमय हो.

    जवाब देंहटाएं
  15. बस ऐसे ही 'फार्मूले' बनाती रहिये
    हंसने का काम हम पर छोड़ दीजिये
    नववर्ष की शुभकामनाएं
    शाहिद मिर्ज़ा शाहिद

    जवाब देंहटाएं
  16. lovely.....kia Kash phale pata hota to me bhi science ka student hota...

    जवाब देंहटाएं
  17. तुस्सी गजब कर दिया जी... हा हा!!


    ’सकारात्मक सोच के साथ हिन्दी एवं हिन्दी चिट्ठाकारी के प्रचार एवं प्रसार में योगदान दें.’

    -त्रुटियों की तरफ ध्यान दिलाना जरुरी है किन्तु प्रोत्साहन उससे भी अधिक जरुरी है.

    नोबल पुरुस्कार विजेता एन्टोने फ्रान्स का कहना था कि '९०% सीख प्रोत्साहान देता है.'

    कृपया सह-चिट्ठाकारों को प्रोत्साहित करने में न हिचकिचायें.

    -सादर,
    समीर लाल ’समीर’

    जवाब देंहटाएं
  18. वाह क्या सवाल है और जवाब उससे भी बढ़कर ..अच्छा लगा

    जवाब देंहटाएं
  19. ha ha ha haha ha haaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa
    can't stop laughing at all. let me breeth a while. wat a cheaky joke. huuuuhaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa

    जवाब देंहटाएं