फ़ॉलोअर

गुरुवार, 14 जुलाई 2011

भगावन, फुलमतिया जी का बेटा ..!

भगावन स्कूल में था। उसके एक टीचक, अकलू प्रसाद  की आदत थी की वह बात-बात  में भगावन को नीचा दिखाने की कोशिश करता रहता था।

अब भगावन तो भगावन था, फुलमतिया जी और खदेरन का बेटा …

देखिए …

टीचर अकलू प्रसाद, “क्या करते हो भगावन? फिर से फिसड्डी! अरे पता भी है तुम्हें,  जब बिल गेट्स तुम्हारी उम्र का था, तो वह क्लास में फ़र्स्ट आया था।”

भगावन ने जवाब दिया, “सर जी! जब हिटलर आपकी उम्र का था, तो आपको पता है, उसने आत्महत्या कर ली थी!!”

12 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत बार हा हा हा हा टाइप करना होगा. बहुत बढ़िया रहा.

    जवाब देंहटाएं
  2. हिटलर के कारण भले न करें मगर इस बात पर तो जरूर आत्महत्या कर लेंगे मास्टर जी!!

    जवाब देंहटाएं