फ़ॉलोअर

मंगलवार, 3 जुलाई 2012

बाबा के दरबार में

खदेरन को बाबा की कृपा चाहिए थी।

वह उनके दरबार में पहुंचा। उनके चरणों पर उसने अपनी जन्म-कुंडली धर दी।

बाबा ने बोलना शुरू कर दिया, “तेरा नाम खदेरन है?”

“जी।”

“तेरी पत्नी का नाम फुलमतिया जी है?”

“जी!”

“तेरा एक लड़का है जिसका नाम भगावन है?”

“जी-जी!!”

“तूने कल बीस किलो गेहूं ख़रीदा है?”

“जी-जी-जी!!! आप तो अंतर्यामी हैं बाबा! कृपा कीजिए इस दास पर।”

“बेवकूफ़! अगली बार कुंडली लेकर आना, राशनकार्ड नहीं।”

14 टिप्‍पणियां:

  1. बेचारा क्या करे -काला आखर भैंस बराबर !

    जवाब देंहटाएं
  2. हा हा!! खदेरन खदेरन ही रह गया!!

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह वाह खदेरन ...क्या बात है ..हा हा हा

    जवाब देंहटाएं
  4. :):) बाबा को तो कृपा फिर भी करनी चाहिए थी

    जवाब देंहटाएं
  5. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  6. हा हा हा. हा हा हा. हा हा हा. हा हा हा.

    जवाब देंहटाएं