फ़ॉलोअर

बुधवार, 4 जुलाई 2012

सिवाए तारीफ़ के …

अख़बार पढ़ते खदेरन की नज़र एक समाचार पर टिक कर रह गई। इस विशेष और शोधपूर्ण अलेख को अपनी श्रीमती से शेयर करने से वह अपने-आपको रोक नहीं पाया।

ज़ोर से बोला, “फुलमतिया जी, कितनी ख़ुशी की बात है, आपको भी मालूम होना चाहिए। मूर्ख आदमियों की बीवियां सुंदर हुआ करती हैं।”

फुलमतिया जी ने इठलाते हुए कहा, “जाओ भी, तुमको तो मेरी तारीफ़ के सिवा कुछ सूझता ही नहीं।”

8 टिप्‍पणियां:

  1. Online Ad Post Jobs Available(11557)
    Http://www.bestonlinejob.net Internet Online
    Home Base Copy Paste Jobs Available Regestration
    $200 To $1000/- As Per Month Earning $100 To $300 Daily
    Regestration Daily Working Daily Earning
    For Further Detail ? www.bestonlinejob.net

    जवाब देंहटाएं