फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 6 जुलाई 2012

शिक्षक और भगावन

शिक्षक भगावन से : दो में से दो गए तो कितना बचा?

भगावन : सर मैं समझा नहीं।

शिक्षक : इस तरह समझो कि तुम्हें खाना दिया गया है जिसमें दो रोटी है। वो रोटी  तुमने खा ली तो तुम्हारे पास क्या बचा?

भगावन : सब्जी।

9 टिप्‍पणियां:

  1. :):)हा हा हा.... एक दम सही जवाब।

    जवाब देंहटाएं
  2. सब्ज़ी और प्लेट. 2-2= 2
    हाहाहाहाहा...

    जवाब देंहटाएं
  3. अरे भाई भगवान है जबाब तो सही ही देँगे ना

    जवाब देंहटाएं