फ़ॉलोअर

रविवार, 8 जुलाई 2012

बीमारी

मरीज़ हक़ीम से : मुझे अजीब सी बीमारी हो गए है। जब मेरी बीवी बोलती है, तो मुझे कुछ सुनाई नही देता।”

हक़ीम मरीज़ से : यह बीमारी नहीं है, यह तो तुम पर अल्लाह की रहमत है।

7 टिप्‍पणियां:

  1. ख़ुदा और ख़ुदी की जंग में ख़ुदा के कानों के साथ भी ऐसा कुछ हुआ होगा. बहुत कम सुनता है :))

    जवाब देंहटाएं
  2. अदा कीजिये खुदा का,आपको मिली रहमत
    बीबी की बाते सुन लेते आ जाती कयामत,,,,,

    चर्चा मंच पर देखे,,,,,

    RECENT POST...: दोहे,,,,

    जवाब देंहटाएं