फ़ॉलोअर

मंगलवार, 24 नवंबर 2009

तीसरा बच्चा...

एक आदमी की घरारी की गोद हरी हुई। वो भागा-भागा चर्च में पादरी के पास पहुँचा और पूछा, "फादर! अभी-अभी मेरे घर लड़का हुआ है। आप बताइये उसका नाम क्या रखें ?
पादरी : 'पीटर'
फिर उसके घर दुसरे लड़के ने जन्म लिया। फिर वह पादरी के पास पहुँच कर उसने दूसरे बच्चे के नामकरण के लिए पूछा।
पादरी : "ओह ! तो यह तुम्हारी दूसरी गलती है। और पीटर के बाद आया है। तो इसका नाम रख दो, रिपीटर।"फिर कुछ दिन बाद लुगाई ने तीसरे को जन्म दिया। आदमी फिर भागा पादरी के पास और तीसरे बच्चे के नामकरण का अनुरोध किया, "फादर ! तीसरे बच्चे का नाम क्या रखें ?"
पादरी : "चांग सुंग''
आदमी : "चांग सुंग ! ये कैसा नाम है ?"
पादरी : "चाइनीज"
आदमी : "पर फादर ! हम लोग तो.....!"
पादरी : "कोई नही। दुनिया में हर तीसरा बच्चा चाइनीज ही होता है। "
अगर पसंद आया तो दिल खोलकर ठहाका लगाइएगा।

3 टिप्‍पणियां: