फ़ॉलोअर

मंगलवार, 26 जनवरी 2010

किसकी सुने

किसकी सुने ?

मुन्ना भाई, अरे सर्किट! अपुन का दिमाग में कनफ्यूजन घुसेला है रे!!”

सर्किट, - टेंशन नहीं लेने का !... बोलो भाई …. अपुन को बोल …. अपून सौल्व करेगा !!!”

मुन्ना भाई, अरे सर्किट ! चाचा नेहरू ने कहा था कि आलस हमारा दुश्मन है ! ! ….. बरोबर!!”

सर्किट, – “बरोबर!!”

मुन्ना भाई, – “बापू बोला दुश्मनों से भी प्यार करें! बरोबर!!”

सर्किट, – “बरोबर!!”

मुन्नाभाई, अब तू इच बता किसकी सुने ?……!!”

***********************************

अगर पसंद आया तो ठहाका लगाइगा

***********************************

13 टिप्‍पणियां:

  1. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  2. आलसी से ...हम भी घोर आलसी हैं ....:):)

    जवाब देंहटाएं
  3. सुनना किसकी है सर्किट बस अपनी कहे जा
    हा हा हा

    जवाब देंहटाएं
  4. मुन्नाभाई KHUSH HUA.......
    गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
    ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥
    ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥
    ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥
    ♥ ♥ ♥ ♥ ♥






    BLOG CHURCHAA MUNAA BHI KI
    हे! प्रभु यह तेरापन्थ
    मुम्बई-टाईगर
    द फोटू गैलेरी
    महाप्रेम
    माई ब्लोग
    SELECTION & COLLECTION

    जवाब देंहटाएं
  5. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!
    मजेदार....

    जवाब देंहटाएं
  6. चाचा ही ठीक कह रहे होंगे. :)


    गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  7. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

    जवाब देंहटाएं
  8. ha ha ha ha .............
    गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.......

    जवाब देंहटाएं
  9. अब आलस से ही प्यार करेंगे, आफ्टरऑल चाचा नेहरू कह गए हैं...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  10. गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    नया वर्ष स्वागत करता है, पहन नया परिधान ।
    सारे जग से न्यारा अपना, है गणतंत्र महान ॥

    जवाब देंहटाएं
  11. चाचा की ही बात माननी पड़ेगी.....
    वैसे भी इस देश में बापू की कम और चचा एवं उसके परिवार की ही बात मानने की परम्परा चलती आई है....
    गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ...
    ---- राकेश वर्मा

    जवाब देंहटाएं
  12. हा हा हा हा....पसंद आया.
    गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभ कामनाएं.

    जवाब देंहटाएं