फ़ॉलोअर

गुरुवार, 28 जनवरी 2010

दांतों का दर्द

दांतों का दर्द

खुरचन प्रसाद ने फाटक बाबू से पूछा, आपकी श्रीमतीजी के दांतों का दर्द ठीक हुआ कि नहीं ?”

फाटक बाबू ने कहा, हां, डॉक्टर को दिखाते ही ठीक हो गया!

खुरचन प्रसाद ने उत्सुकता से पूछा, अच्छा, कैसे? कौन सी दवा से ?”

फाटक बाबू ने कहा, अरे दवा बगैरह कुछ भी नहीं। डॉक्टर ने बताया कि यह दांतों का दर्द बुढ़ापे की निशानी है। बस उस दिन के बाद से उसने दर्द की शिकायत ही नहीं की!!!

***********************************

अगर पसंद आया तो ठहाका लगाइगा

***********************************

13 टिप्‍पणियां:

  1. बुढ़ापे का दर्द दांत के दर्द से कहीं ज्यादा है... :)

    जवाब देंहटाएं
  2. hum ne to isi kaaran dard ki shikayat karna hi chhod diya hai.

    जवाब देंहटाएं
  3. तभी कहूं, दांत हिलते रहते हैं और दर्द क्यों नहीं होता!? .. हा-हा-हा-हा...

    जवाब देंहटाएं