फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 1 जुलाई 2011

अंतरराष्‍ट्रीय चुटकुला दिवस

आज अंतरराष्ट्रीय चुटकुला दिवस है।

आप सबों को ढ़ेर सारी हंसियां मुबारक!!

मैं यह दावा तो कर ही सकती हूं कि यह ब्लॉग एक  मात्र अगर न भी हो तो कम से कम चुटकुलों को पूर्णतया समर्पित ब्लॉग है। और अब तक 430 चुटकुलों के साथ आपको हंसी बांटने के प्रयास के बाद आज के दिन लिए गुजारिश तो कर ही सकती हूं कि …

आज दिन भर हंसी और खु़शी का बहाना ढ़ूंढ़ते रहिए।

किताबे ग़म में ख़ुशी का ठिकाना ढ़ूंढ़ो,

अगर जीना है तो हंसी का बहाना ढ़ूंढ़ो।

कुछ चित्र हैं देखिए और हंसिए!!! और चुटकुला दिवस पर एक चुटकुला भी अंत में है ….

 

image014image029image026image024image014image029

 

खदेरन से उसका दोस्त जियावन बोला, “खदेरन भाई मेरी पडो़सन है तो बहुत ही ख़ूबसूरत लेकिन उसे अंग्रेज़ी नहीं आती।”

खदेरन ने उससे पूछा, ‘‘तुम्हें कैसे पता क्या उसने ख़ुद बताया?”

जियावन ने समझाया, “जब मैंने उसे अंग्रेज़ी में कहा कि गिव मी ए किस तो उसने मुझे थप्पड़ मार दिया।”

11 टिप्‍पणियां:

  1. चुटकुला दिवस भले दुनिया के लिए आज है पर आप ने पिछले एक साल से ( जी मै तो एक साल से ही हूँ ) हर दिन हसने हँसाने का बना दिया है ब्लोगिंग की शुरुआत आप के चुटकुलों को पढ़ हंसते हुए होती है इसके लिए आप का धन्यवाद | आशा है आप आगे भी निरंतर हमें यु ही अपने चुटकुलों से हंसाती रहेंगी |

    जवाब देंहटाएं
  2. अंतर्राष्ट्रीय चुटकुला दिवस पर आपको बधाई ... हास्य फुहार यूँ ही निरन्तर मुस्कराहट बिखेरता रहे ..शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  3. हम तो हंसे ही जा रहे हैं, हंसते ही रहते हैं।
    इस दिवस पर आप भी हमेशा हंसती रहें, हंसाती रहें।

    जवाब देंहटाएं
  4. हा... हा... हा.... विश्व-चुटकुला मुबारक हो!

    जवाब देंहटाएं
  5. ha ha ha bahut badiya.. Mujhe bhi english speakna seekhna padega.. lol;

    जवाब देंहटाएं
  6. बताओ....एक अंग्रेजी की अज्ञानता के पीछे जबरदस्ती पिट गये...

    जवाब देंहटाएं
  7. आज चुटकुला दिवस पर तो आप अचानक बहुत ही बेतकल्लुफ हो गयीं.. पहली पंक्ति में कहतीं हैं बहाना "ढूँढते रहिये".. और अगली दोनों पंक्तोयों में "ढूंढो".. कहीं यह भी तो चुटकुला नहीं था!! :-)
    तस्वीरें कमाल हैं और जियावन बाबू की दुर्घटना पर खेद!!

    जवाब देंहटाएं
  8. ऐसी अंग्रेजी नहीं आने में फायदा है ...
    चुटकुला दिवस की शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  9. जियावन को पड़ा थप्पड़ तो अंग्रेज़ी पत्र की पावती है :))

    जवाब देंहटाएं