फ़ॉलोअर

मंगलवार, 31 अगस्त 2010

बहन क्यों रोती हो?

:: हंसने से चिंता, दुख,गुस्से, चिड़चिड़ेपन,आदि से निज़ात मिलती है। ::

बहन क्यों रोती हो?


यह वाकया उस दिन का है जब खदेरन की शादी हुई थी और फुलमतिया जी की अपने मायके से विदाई हो रही थी।
डाउनलोड करें परंपरा के अनुसार सब कुछ हुआ, यहां तक की फुलमतिया जी विदाई के अवसर पर रोए भी जा रही थी। उनको रोते देख फुलमतिया जी का भाई चटोरन दीदी के पास गया और बोला, “दीदी क्यों रो रही हो? चुप हो जाओ?” और फिर उसने अपने जीजा खदेरन की ओर इशारा करके बोला, “आज से जीवन भर रोना तो इनको है!”

16 टिप्‍पणियां:

  1. क्या शादी के बाद पति रोते ? हा हा ...

    जवाब देंहटाएं
  2. आग देख कर ही समझ लेना चाहिए तपिश क्या है..जलना जरुरी है क्या हीहीहीहीही

    जवाब देंहटाएं
  3. हा हा!! बहना को सही समझाईश दी चटोरन ने.

    जवाब देंहटाएं
  4. यह तो झटका है जो धीरे से लगा है.

    जवाब देंहटाएं
  5. खदेरन को शादी के बाद आपके चुटकुलों की सख्त जरूरत पड़ेगी !

    जवाब देंहटाएं
  6. हा हा!हा हा!! बहना को सही समझाईश दी चटोरन ने.

    जवाब देंहटाएं
  7. हा हा हा ... लाजवाब ... क्या सच में ऐसा होता है ...

    जवाब देंहटाएं
  8. हा हा हा ... लाजवाब !!! सच में ऐसा ही होता है ...

    जवाब देंहटाएं