फ़ॉलोअर

सोमवार, 2 अगस्त 2010

लायक़ - नालायक़

हंसना ज़रूरी है क्यूंकि …


हंसी कैलोरी बर्न करने में सहायक होती है।

लायक़ – नालायक़


खदेरन के दोस्त बुझावन ने उससे पूछा, “तुम नालायक को लायक़ बना सकते हो।”

खदेरन ने कहा, “बिल्कुल बना सकता हूं।”

बुझावन ने पूछा, “कैसे?”

खदेरन ने बताया, “नालायक से ना अक्षर हटा कर!”

17 टिप्‍पणियां:

  1. हिन्दी का विद्यार्थी होगा
    सही उपाय

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह भई खदेरन तुम तो बुझावन से कहीं ज़यादा लायक निकले.

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत बढ़िया!
    यह तो लाल पेन से काला लिखना जैसा हुआ न!

    जवाब देंहटाएं
  4. बुझावन भी बुझ गए होंगे कि किसी लायक़ आदमी से पाला पड़ा है.

    जवाब देंहटाएं
  5. इतना आसान है नालायक को लायक बनाना ..हमें तो पता ही नहीं था ...!

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह बेटा जी आप तो बढे ना ....लायक निकले !

    जवाब देंहटाएं
  7. सबसे सस्ता सरल और टिकाऊ उपाय है ..हा हा हा

    जवाब देंहटाएं
  8. लायक क्या जी वो तो नायक भी बन सकते हैं अगर ला हटा दे तो..इसमें कौनो बड़ी बात नहीं है भाई.

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत अच्छी प्रस्तुति।
    राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में आपका योगदान सराहनीय है।

    जवाब देंहटाएं