किताबे ग़म में ख़ुशी का ठिकाना ढ़ूंढ़ो, अगर जीना है तो हंसी का बहाना ढ़ूंढ़ो।
एक भिखारी स्कूल जाते भगावन से, “एक रुपए का सवाल है।”
भगावन ने जवाब दिया, “पीछे सायकल पर गणित के टीचर आ रहे हैं। उन से पूछ लेना।”
सवाल का जवाब तो टीचर ही देंगे।
:) सटीक
टीचर के रहते बच्चे काहे जवाब दे |
सवाल हल करने के तो नंबर मिला करते थे। अब पैसे भी मिलने लगे हैं क्या?
जवाब तो टीचर ही देंगे।
बेबी जी! आज तो कमाले हो गया! भिखमंगा बोलिस नहीं कि भीख माँग रहे हैं,सलाह नहीं!!
बेहतरीन प्रस्तुति !
सवाल का जवाब तो टीचर ही देंगे।
जवाब देंहटाएं:) सटीक
जवाब देंहटाएंटीचर के रहते बच्चे काहे जवाब दे |
जवाब देंहटाएंसवाल हल करने के तो नंबर मिला करते थे। अब पैसे भी मिलने लगे हैं क्या?
जवाब देंहटाएंजवाब तो टीचर ही देंगे।
जवाब देंहटाएंबेबी जी! आज तो कमाले हो गया! भिखमंगा बोलिस नहीं कि भीख माँग रहे हैं,सलाह नहीं!!
जवाब देंहटाएंबेहतरीन प्रस्तुति !
जवाब देंहटाएं