किताबे ग़म में ख़ुशी का ठिकाना ढ़ूंढ़ो, अगर जीना है तो हंसी का बहाना ढ़ूंढ़ो।
कोर्ट में हत्या के एक मुकदमे की सुनवाई चल रही थी। चश्मदीद गवाह को कठघरे में बुलाया गया।
वकील : भूलन भाई भगोरे की मौत होते हुए तुम ने देखा ?
गवाह : हाँ हुज़ूर !
वकील : बताओ ! भूलन भाई की मौत कैसे हुई ?
हा हा प्रदूषण भरे इस हवा में साँस क्या लेना
फिर तो मरना ही था.हा हा!!
बहुत खूब..... हा हा हा हा हा हा
बहुत खूब।
हा हा हा हा हा हा
हा हा
जवाब देंहटाएंप्रदूषण भरे इस हवा में साँस क्या लेना
फिर तो मरना ही था.हा हा!!
जवाब देंहटाएंबहुत खूब..... हा हा हा हा हा हा
जवाब देंहटाएंबहुत खूब।
जवाब देंहटाएंहा हा हा हा हा हा
जवाब देंहटाएं