फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2011

सबसे योग्य बैचलर

वह देश की सबसे शक्तिशाली महिला नेता का बेटा है।

वह देश का सबसे योग्य बैचलर है।

पर उसकी शादी नहीं हो रही है।

वह बड़ा ही दुखी है। अपनी मां के पास जाता है, और कहता है, “मौम! आपकी वजह से मेरी शादी नहीं हो पा रही है।”

उसकी मां परेशान हो जाती है, “क्यों बेटा????????????”

वह बताता है, “आप अपने सारे भाषणों में यह कहती हैं और वही हर तरफ़ लिखा भी है, (……) को बहू – मत – दो !!!!!”

13 टिप्‍पणियां:

  1. बहुमत और बहू मत ...क्या जोड़ है !

    जवाब देंहटाएं
  2. हा हा हा हा ......हाय यानि कि अब तो फ़िर देश को एक और कुंवारा प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति मिलने के चांसेस बढ गए हैं

    जवाब देंहटाएं
  3. भाषण देने वाली सास, मॉम का पिछलग्गू लड़का, जिसको खुद माँ भी पी एम पद ले लायक नहीं समझाती. घर क्या देश में जिस सास की मर्जी के खिलाफ कुछ नहीं होता उससे शादी करना चाहेगा कौन ??

    जवाब देंहटाएं
  4. आपकी उम्दा प्रस्तुति कल शनिवार ०५.०२.२०११ को "चर्चा मंच" पर प्रस्तुत की गयी है।आप आये और आकर अपने विचारों से हमे अवगत कराये......"ॐ साई राम" at http://charchamanch.uchcharan.com/
    चर्चाकार:Er. सत्यम शिवम (शनिवासरीय चर्चा)

    जवाब देंहटाएं
  5. :):) बहु मत .... पर बहुमत भी तो नहीं मिलता ..

    जवाब देंहटाएं
  6. सबसे योग्य बैचलर .....बहुत खूब!

    जवाब देंहटाएं