पैरेण्ट-टीचर मीटिंग थी। उसमें बच्चों के परफ़ॉर्मेंस को लेकर चर्चा हो रही थी।
अब खदेरन का नंबर आया।
भगावन भी साथ में था।
क्लास टीचर मिस स्वीटी ने भगावन की रिपोर्टबुक उसके पापा खदेरन को दिखाते हुए कहा, “आप का लड़का परले दर्ज़े का बेवकूफ़ है। देखिए इसके नम्बर। गणित में 9, साइंस में 6, हिंदी में 8, इंगलिश में 5, सोशल में 7, टोटल 35.’’
खदेरन ने हैरानी से कहा, “अरे वाह! वाह-वाह!! ‘टोटल’ में तो कमाल ही कर दिया भगावन ने!!! इस सब्जेक्ट को तो मैंने पढाया भी नहीं था!!!!”
जय हो।
जवाब देंहटाएंमज़ेदार!
जवाब देंहटाएंहा-हा-हा...
silie to
जवाब देंहटाएंअपना बचवा को एही सब्जेक्ट में पीएचडी करवाएँगे.. लगता है बहुत नम्बर उठता है ई टोटल साईंस में!!
जवाब देंहटाएंहा-हा-हा...
जवाब देंहटाएंवाह भई वाह ......
जवाब देंहटाएंbahut khoob
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुंदर लिखा है आपने...........
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर प्रस्तुति!