फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2010

दुश्मनों से मुक्ति

दुश्मनों से मुक्ति

आज सुबह सुबह मेरे पति स्नानादि कर पूजा अर्चना कर रहे थे।

पूजा की समाप्ति पर ईश्वर से प्रार्थना कर रहे थे, “हे भगवान ! मुझे आज मेरे दुश्मनों से मुक्ति दिलाओ।

मैंने सुन लिया, बोली कितनी भी पूजा कर लो, मुझसे मुक्ति नहीं ही मिलेगी।

हा-हा-हा-ह--... आप भी सोच रहे होंगे कि आज आपसे ठहाके लगाने का निवेदन करने के वजाए मैं ही ठहाके लगा रही हूँ।

जब 22 साल झेल गये तो अब कहां जायेंगे?

आज हमारी शादी की २२वीं सालगिरह है।

अक्तूबर से शुरु किये गये इस सिलसिले में मैंने हंसी बांटने की भरपूर कोशिश की। नोंक-झोंक से तो बंधन और मज़बूत ही होता है। आशा है हमारा यह नोंक-झोंक आपको ज़्यादा झेलाया ना होगा।

आज से यह सिलसिला बंद कर रही हूँ।

ब्लाग जगत में निष्ठा, विश्वास और प्रेम बना रहे क्य़ोंकि

स्नेह. शांति, सुख, सदा ही करते वहां निवास

निष्ठा जिस घर मां बने, पिता बने विश्वास।

इसलिये

मुस्कुराना चाहता तो प्यार कर हर शख्स से,

नफ़रतें तो दिल जलाकर दर्द ही देंगी तुझे।

फलसफा है जीने का

जिंदगी के हर मोड़ पर

सुनहरी यादों के एहसास रहने दो।

सुरुर दिल में जुबां पे मिठास रहने दो।

यही फलसफा है जीने का,

ना ख़ुद रहो उदास

ना दूसरों को उदास रहने दो।

निवेदन

किताबे ग़म में खुशी का ‍िठकाना ढूंढो

अगर जीना है तो हंसी का बहाना ढूंढो ।

बस...!!!

20 टिप्‍पणियां:

  1. किताबे ग़म में हंसी का बहाना ढूंढो ।
    अगर जीना है,खुशी का ‍िठकाना ढूंढो .nice

    जवाब देंहटाएं
  2. हम तो रोज ही आपके चुटकुले पढ़ने आ जाते हैं!
    पता नही कि आप भी हमारी पोस्ट पढ़ने जाती हैं या नही!

    जवाब देंहटाएं
  3. शादी की सालगिरह की बहुत बधाई...शौर्य चक्र की बनती है ...२२ साल बहुत लम्बा समय कहलाया. :) हा हा!!

    जवाब देंहटाएं
  4. इस बात का क्या मतलब कि...."आज से यह सिलसिला बंद कर रही हूँ"...
    आज मैं बिलकुल भी नहीं हंसूंगा...
    ऐसे थोड़े ही होता है कि किसी को पहले अपने चुटकलों को पढ़ने की आदत डलवा दो और फिर कह दो कि ...मैं कल से ये सिलसिला बंद कर रही हूँ?....
    आपसे निवेदन है इसे अनवरत चलने दें

    शादी की वर्षगाँठ की बहुत-बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  5. शादी की वर्षगाँठ की बहुत-बहुत बधाई|
    aise thode hota hai ki jab man hua uth kar mahfil se chal diye...........
    har roz kitne log intzar karate hai ye to palat kar dekh leejiye...........

    जवाब देंहटाएं
  6. आपकी शादी की २२वीं सालगिरह पर,
    "चूम ले हर ख़ुशी आपके हर कदम,
    दरम्यान आपके न मोहब्बत हो कम !
    हैं बांधे सात फेरों से सातों जनम,
    दरम्यान आपके न मोहब्बत हो कम !!

    और एक गुजारिश................
    सिलसिले मुस्कराहटों के ना तोड़िएगा ...............

    MANY-MANY HAPPY RETURNS OF THE DAY....... !

    जवाब देंहटाएं
  7. hapy wedding anniversary mam
    i wish ki u live together happliy for another 222 yrs...
    n pls blog band mat kijiye....
    aap ko hamare thahako ki kasam..

    जवाब देंहटाएं
  8. Happy wedding anniversary Ma'am ! At the same time may I request you to continue giving us this Tonic called HASYAFUHAR !

    जवाब देंहटाएं
  9. हैलो ..... क्या मतलब .... आप ये सिलसिला क्यों बंद कर रही हैं....देखिए सिलसिला आपने शुरु किया था, पर बंद करने का हक आपको नहीं है.....ये हक आपको दिया किसने...आप चालू रहिए.....हंसाते रहिए....

    जवाब देंहटाएं
  10. वैवाहिक वर्षगांठ की बधाई। सिलसिला बंद क्यूं हो रहा है?

    जवाब देंहटाएं
  11. शादी की सालगिरह की बहुत बधाई.
    मगर इस अवसर हंसाने का सिलसिला क्यों बंद कर दिया...!
    चलिए भगवान आपको हँसने का मौका दे...

    जवाब देंहटाएं
  12. सविता जी, आदाब
    शादी की सालगिरह पर आपको खुशहाल ज़िन्दगी की दुआएं और शुभकामनाएं...
    अब तो ये ब्लॉग आदत बन गया है...आप चाहें इस सिलसिले को साप्ताहिक ही रखें..लेकिन बन्द न करें...ये गुज़ारिश है आपसे...

    जवाब देंहटाएं
  13. हंसते हँसाते कुछ सीरियस हो गयीं आप आज .........
    आपको और आपके समस्त परिवार को होली की शुभ-कामनाएँ ...

    जवाब देंहटाएं
  14. शादी की सालगिरह बहुत बहुत मुबारक हो.वैसे अभी पहली अप्रैल आने में समय है.ये मजाक समय से पहले अच्छा नहीं.पर हाँ होली में भी ये सब मान्य है
    आपको व आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  15. "मुस्कुराना चाहता तो प्यार कर हर शख्स से,
    नफ़रतें तो दिल जलाकर दर्द ही देंगी तुझे।"
    आज तो आपने बहुत कुछ दिया इतने प्रभावी अंदाज में.
    शादी की २2वीं सालगिरह की बधाई होली "मंगल-मिलन" की हार्दिक शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  16. आपको व आपके सारे परिवार को होली की बहुत-बहुत बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  17. हंसते हँसाते कुछ सीरियस हो गयीं आप आज ..

    जवाब देंहटाएं