आज की ताज़ा खबर........ ! आज की ताज़ा खबर..... !!
अपने चुनाव-प्रचार में नेताजी ने शपथ लेकर कहा,
कि उन्होंने नहीं किया कोई भी घोटाला !
अपने चुनाव-प्रचार में नेताजी ने शपथ लेकर कहा,
कि उन्होंने नहीं किया कोई भी घोटाला !
तो लोगों ने वोट देना तो दूर,
उन्हें नेता मानने से ही इन्कार कर डाला !!
हा.... हा.... हा... हा.... ! मजा आ गया......... !!
***************************************************
पसंद आया तो दिल खोलकर ठहाका लगाइएगा।
***************************************************
बहुत खूब।
जवाब देंहटाएंनकारेंगे ही
जवाब देंहटाएंनेताओं के गुण ही नहीं हैं
हा हा!! नॉट क्वालिफाईड!!
जवाब देंहटाएंha ha ha..maza aa gaya...aisa hi hame bhi karna chahiye...
जवाब देंहटाएंमजेदार
जवाब देंहटाएंGhotala netaon ka shagal hai yah janta achhi tarah jaanti hai... phir wah neta hi kaisa jo Ghotalamukt ho!!
जवाब देंहटाएंSateel ukti ke liye dhanyavaad...
बढिया है।
जवाब देंहटाएंसही है।
ह-ह-ह-अ-
ha...ha..ha... ! ekdum sahi ....ha...ha..ha... !!!!
जवाब देंहटाएंबहुत खूब।
जवाब देंहटाएंआप सब का शुक्रिया।
जवाब देंहटाएंरोचक!
जवाब देंहटाएंमज़ेदार!!
जवाब देंहटाएंवाकई हमें ईश्वर रोहाणी अजय सिंह की तरह रोना आ गया ये प्रवचन सुनकर।
जवाब देंहटाएंमज़ेदार!
जवाब देंहटाएंghotala or neta 1 dusre k paryaywachi hai
जवाब देंहटाएंकौन है श्रेष्ठ ब्लागरिन
जवाब देंहटाएंपुरूषों की कैटेगिरी में श्रेष्ठ ब्लागर का चयन हो चुका है। हालांकि अनूप शुक्ला पैनल यह मानने को तैयार ही नहीं था कि उनका सुपड़ा साफ हो चुका है लेकिन फिर भी देशभर के ब्लागरों ने एकमत से जिसे श्रेष्ठ ब्लागर घोषित किया है वह है- समीरलाल समीर। चुनाव अधिकारी थे ज्ञानदत्त पांडे। श्री पांडे पर काफी गंभीर आरोप लगे फलस्वरूप वे समीरलाल समीर को प्रमाण पत्र दिए बगैर अज्ञातवाश में चले गए हैं। अब श्रेष्ठ ब्लागरिन का चुनाव होना है। आपको पांच विकल्प दिए जा रहे हैं। कृपया अपनी पसन्द के हिसाब से इनका चयन करें। महिला वोटरों को सबसे पहले वोट डालने का अवसर मिलेगा। पुरूष वोटर भी अपने कीमती मत का उपयोग कर सकेंगे.
1-फिरदौस
2- रचना
3 वंदना
4. संगीता पुरी
5.अल्पना वर्मा
6 शैल मंजूषा
कौन है श्रेष्ठ ब्लागरिन
जवाब देंहटाएंपुरूषों की कैटेगिरी में श्रेष्ठ ब्लागर का चयन हो चुका है। हालांकि अनूप शुक्ला पैनल यह मानने को तैयार ही नहीं था कि उनका सुपड़ा साफ हो चुका है लेकिन फिर भी देशभर के ब्लागरों ने एकमत से जिसे श्रेष्ठ ब्लागर घोषित किया है वह है- समीरलाल समीर। चुनाव अधिकारी थे ज्ञानदत्त पांडे। श्री पांडे पर काफी गंभीर आरोप लगे फलस्वरूप वे समीरलाल समीर को प्रमाण पत्र दिए बगैर अज्ञातवाश में चले गए हैं। अब श्रेष्ठ ब्लागरिन का चुनाव होना है। आपको पांच विकल्प दिए जा रहे हैं। कृपया अपनी पसन्द के हिसाब से इनका चयन करें। महिला वोटरों को सबसे पहले वोट डालने का अवसर मिलेगा। पुरूष वोटर भी अपने कीमती मत का उपयोग कर सकेंगे.
1-फिरदौस
2- रचना
3 वंदना
4. संगीता पुरी
5.अल्पना वर्मा
6 शैल मंजूषा
मजा आ गया...
जवाब देंहटाएं........मज़ेदार!!
जवाब देंहटाएंअच्छा लिखा और प्रखर करो ।
जवाब देंहटाएंअब वही बात हूई न की नेता है इसलिए भ्रष्ट है या भ्रष्ट है इसलिए नेता है...हीहीहीहहीहीहीहहीहीही
जवाब देंहटाएं