उफ़..... ! आज आप से रु-ब-रु होने में देर हो गयी... ! कुछ उलझन थी... लेकिन अब आपके नजर कर रही हूँ होल्लर मोरादाबादी की एक मशहूर हास्य-कविता !
नेता भाषण देकर आया।
आ कर नौरकर पर गुर्राया।
मैं आया हूँ थका-थकाया।
पैर दबाओ, रामलुगाया !
रामलुगाया बोला, मालिक !
एक पते की बात बताऊँ ?
भाषण से तो गला थका है,
आप कहें तो गला दबाऊं !!
अगर पसंद आयी यह हास्य-कविता लगा दीजिये दिल खोलकर ठहाका... !
एकदम सही कहा रामलुगाया............. हा..हा..हा...हा.... हा... !!!!
जवाब देंहटाएंहा..हा..हा...हा.... हा... !!
जवाब देंहटाएंवाह...बहुत बढ़िया
जवाब देंहटाएंचलो हम लोग मिलकर रामलुगाया नौकरी.कॉम खोल लेते हैं और भर्ती शुरू कर दें कैसा लगा ये विचार ?
जवाब देंहटाएंरामलुगाया..... हा..हा..!!
जवाब देंहटाएंएक पते की बात बताऊँ ?
जवाब देंहटाएंभाषण से तो गला थका है,
आप कहें तो गला दबाऊं !!
......bahut khoob!
हा हा!! दबा ही दो!!
जवाब देंहटाएंनेकी और पूछ पूछ....काश नेकी कर ही डालता रामलुगाया.पूछन की जरुरत के थी...
जवाब देंहटाएं