फ़ॉलोअर

गुरुवार, 27 मई 2010

मोबाइल का सिम

मोबाइल का सिम

लड़का हांफते –कांपते मोबाइल की दुकान पर पहुंचता है। उसे बदहबास देख दुकानदार ने पूछा - “क्या हुआ, क्यों इतने परेशान हो ? ”

लड़का – “मेरी गाय मेरे मोबाइल का सिम खा गई है।”

दुकानदार – “तो इसमें मैं क्या करूँ ?”

लड़का – “गाय सिम खा कर भाग गई है और दो दिन से ढूंढे नहीं मिल रही है। मैंने पूरा इलाका छान मारा है। ”

दुकानदार – “तो मैं क्या करूँ ? ….”

लड़का - “मुझे डर है कहीं रोमिंग चार्ज तो नहीं पड़ रहा है।”

13 टिप्‍पणियां:

  1. fantastic ! मज़ा आ गया .... हँसते हँसते लोट पोट हो गया ... आपके इस शानदार लेख के लिए बधाई

    जवाब देंहटाएं
  2. रोमिंग चार्ज? वो भी गाय के पेट में? वहाँ फोन रिसीव करेगा कौन?

    जरूर गाय पर भारतीय नेताओं का असर है - तभी तो सीम तक डकार गयी।

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    www.manoramsuman.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  3. हा हा!! बिल आयेगा तभी मालूम चलेगा.

    जवाब देंहटाएं
  4. ये तो बिल आने पर पता चलेगा कि कितने का नुक्सान हुआ?...
    मजेदार

    जवाब देंहटाएं
  5. shyaamal suman jee ke comment se hansee chaar gunee ho gayee... ha..ha..ha...ha.... !!!!

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह! बहुत सुन्दर, कमाल का है !

    जवाब देंहटाएं
  7. गाय के पेट के भीतर भी टावर शावर खडा करना पडेगा। हा हा हा

    जवाब देंहटाएं
  8. अब उसका चारा खाओगे तो वो तुम्हारा सिस तो खाएगी ही....

    जवाब देंहटाएं