इस चित्र को देख कर एक चुटकुला याद आ गया।
एक बार एक शराबी मोटर साइकिल से रात में घर जा रहा था। पर दुर्घटनावश ट्रक से टकड़ा हस्पताल पहुंच गया।
जब वह होश में आया तो अस्पताल के बिस्तर पर उसके एक मित्र ने पूछा, ‘‘क्या हुआ था?”
उसने बताया, “मैं मोटर साइकिल पर घर आ रहा था। तभी सामने से दो लाइट मेरी आंखों में पड़ी। दो मोटर साइकिल वाले सड़क के दोनों किनारे पर से आ रहे थे। मैंने सोचा कि इनके बीच से अपनी मोटर साइकिल निकाल लूं। और मैंने वैसा ही किया। पर दुर्घटना हो गई। मैं अभी तक समझ नहीं पाया कि उन दोनों ने बीच में रॉड क्यों बांध रखा था।”
(वह एक ट्रक से टकड़ाया था)
वाह रे वाह।
जवाब देंहटाएं:):)
जवाब देंहटाएंउसको जवाब मिलना ही चाहिये
जवाब देंहटाएंहा हा !
जवाब देंहटाएंzaroor kisi nashey main hoga ji !
जवाब देंहटाएं