खदेरन डॉक्टर उठावन सिंह की क्लीनिक पहुंचा। उसे तेज़ बुखार था। डॉक्टर ने अपना किट खोला। उसमें से उसने दो थर्मामीटर बाहर किया। दोनों थर्मामीटर दो तरह के थे।
खदेरन ने डॉप्क्टर उठावन से पूछा, “आपने दो-दो थर्मामीटर क्यों रखे हैं?”
डॉक्टर उठावन सिंह ने कहा, “यह जो पहला थर्मामीटर है, उसे मैं मरीज़ के मुंह में लगाता हूं ताकि मुझे पता चले कि उसका शरीर कितना गर्म है?”
ख्देरन ने पूछा, ‘‘ठीक है। और यह दूसरा?”
डॉक्टर उठावन सिंह ने बताया, “यह दूसरा थर्मामीटर मैं मरीज़ की जेब में लगाता हूं, जिससे मुझे यह पता चले कि उसकी जेब कितनी गर्म है?”
ha ha
जवाब देंहटाएंbahut vadhiya
पहला थर्मामीटर भले गलत बता दे दुसरे को बिलकुल सही बताना चाहिए |
जवाब देंहटाएंहा हा!! :)
जवाब देंहटाएंजेब का भी थर्मामीटर आता है क्या ?
जवाब देंहटाएं:):)
सही बात है, यह तो पता लगाना होगा।
जवाब देंहटाएंहा हा
जवाब देंहटाएंha ha ha
जवाब देंहटाएंआपका स्वागत है.
दुनाली चलने की ख्वाहिश...
तीखा तड़का कौन किसका नेता?