फ़ॉलोअर

मंगलवार, 12 अप्रैल 2011

ब्रेक अप

तो यह मान लूं कि अब हमारे बीच कुछ नहीं रहा।”

“हां।”

“उफ़! मैं तुम्हें भुला नहीं सकता!!”

“यह तुम्हारा प्रोबलम है।”

“तुम मेरे सारे लव लेटर वापस कर दो!”

“ये टोकड़ी सामने पड़ी है। इसमें से जो तुम्हारे हों निकाल लो।”

“तुम्हें जो मैंने हीरे की अंगूठी पहनाई थी, वह दे दो। उसे देखे कर तुम्हें याद किया करूंगा।”

“तुम यह सोच कर मुझे याद करना कि मुझसे तुमने रिंग मांगी थी, लेकिन मैंने नहीं दी।”

12 टिप्‍पणियां:

  1. सच में, कुछ तो रहे याद करने के लिये।

    जवाब देंहटाएं
  2. यह घटना ज्यादा लम्बे समय तक यद दिलाती रहेगी. :)

    जवाब देंहटाएं
  3. हा हा हा हा बिल्कुल वाजिब रीजन है भाई यद रखने का

    जवाब देंहटाएं
  4. हा-हा-हा....
    क्या ये फुलमतिया जी के शब्द हैं?
    न भी हो तब भी मज़ेदार हैं ... याद रखने के लिए।

    जवाब देंहटाएं
  5. फिर तो ज्यादा याद आओगी

    जवाब देंहटाएं
  6. इस बात पर एक बहुत सीरियस लघुकथा याद आ गई .. फिर कभी!!

    जवाब देंहटाएं