फ़ॉलोअर

सोमवार, 25 अप्रैल 2011

इस चित्र का शीर्षक क्या हो?

ATT00010

एक शीर्षक मैं ही दे देती हूं।

“बच्चे की जान लोगे क्या?”

12 टिप्‍पणियां:

  1. खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे।
    चित्र बहुत ही सुंदर लगा।

    जवाब देंहटाएं
  2. 'लीजिये हैण्डस अप कर दिए'
    हमें भी आप इंतजार की पिस्तौल न दिखायिये प्लीज,हम भी 'हैण्डस
    अप'ही किये बैठें हैं.आप मेरे ब्लॉग पे आके,इस पिस्तौल के डर को निकाल दीजिये न.

    जवाब देंहटाएं
  3. ओ घमंड मंडिनी,अखंड खंड खंडिनी।
    वीरता विमंडिनी,प्रचंड चंड चंडिनी।
    बस कर ....!

    जवाब देंहटाएं
  4. नहीं नहीं, दूध मैंने नहीं पीया, कसम खुदा की!!! मैंने नहीं पीया.
    मनोज जी की टिप्पणी भी शानदार है.

    जवाब देंहटाएं