फ़ॉलोअर

रविवार, 8 मई 2011

… मारा गया!

हास्यफुहार-401

ओ…मा मारा गया!

समाचार वाचन के समय बैकग्राउंड में ऑपरेशन का विडियो चल रहा था। जब यह समाचार “ओ…मा मारा गया!” सुनाया जा रहा था तो  बीच वाले अक्षर के वाचन के समय बैक ग्राउंड में गोली चलने से सुनाई नहीं दिया कि बीच का अक्षर क्या है?

आगे का समाचार था .. “वहां से एक दस्तावेज़ हाथ लगा है, जिस पर कुछ कोड लिखे हैं और हमारे खुफ़िया तंत्र ने उसके फ़ुल्ल फ़ॉर्म ढ़ूंढ़ निकाले हैं। वे ये हैं …

JEE – जेहादिक इंट्रेंस एक्ज़ामिनेशन (द्वारा सीखिए) MBA – मास्टर ऑफ बौम्बिंग एड्मिनिस्ट्रेशन
IIT – इंटरनेशनल इन्स्टीच्यूट ऑफ टेरोरिज़्म (दे रहा है डिग्री) M Tech – मास्टर्स इन टेरर टेक्नॉलॉजी
IIM – इंस्टीच्यूट ऑफ इनफ़िल्ट्रेशन मैनेजमेंट (की विशेष उपलब्धि) IAS – इराक़ आफ़्टर सद्दाम
CAT – कैरियर इन अल-क़ायदा एंड तालिबान (से हासिल कीजिए) MBBS – मास्टर ऑफ बौम्ब स्ट्रेटेजिज़
GATE – जेनरल ऐप्टीट्यूड इन टेरर एंड एक्स्ट्रीमिज़्म (का मुख्य पाठ्यक्रम) BDMS – बौम्ब धमाका एट मास स्केल
TOEFL – टेस्ट ऑफ एक्स्ट्रीमिस्ट फॉरेन लैन्गुएजेज़ (से बनिए) GRE – ग्रैजुएट इन रिलोकेशन एक्स्ट्रीमिज़्म


11 टिप्‍पणियां:

  1. तभी तो बड़े कठिन कोर्स हैं सबरे।

    जवाब देंहटाएं
  2. हा हा. अच्छी परिभाषाएँ.
    मेरे ब्लॉग दुनाली पर देखें-
    मैं तुझसे हूँ, माँ

    जवाब देंहटाएं
  3. nice your blog,,,,
    visit our blog at http://uhooi.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  4. गजब के कोड हैं। साधारण व्यक्ति इन्हें डी-कोड नहीं कर सकता है। हा....हा...हा...।

    जवाब देंहटाएं