फ़ॉलोअर

बुधवार, 11 मई 2011

गिर गया बेचारा

‘वह’ बेचारा!

बेचारा ही तो था।

कल रात घर आ रहा था।

गटर में गिर गया।

किसी ने उसकी मदद की। मदद करने वाले ने उससे पूछा, ‘तुम इसमें कैसे गिरे?”

‘उसने’ बताया, ‘‘सब ग़लत संगति का असर है!”

मदद करने वाले के चेहरे पर मुस्कान तैर गई।

‘उसने’ देख लिए उस कुटिल मुस्कान को। बोला, “आप ग़लत समझ रहे हैं।”

मदद करने वाले ने प्रश्न किया, “मतलब?”

‘उसने’ बताया, “जो आप समझ रहे हैं वह बात नहीं है। बात ये है कि हम चार जने थे। अब देखिए ग़लत संगति का असर क्या होता है? हम चार दोस्तों में बोतल तो एक ही थी, पर वे तीनों एक दल के थे कमबख़्त! नहीं पीने वाले!!”

‘वह’ बेचारा!!!

14 टिप्‍पणियां:

  1. मज़ेदार!
    फिर तो गिरना ही थी .....
    हा-हा-हा ....

    जवाब देंहटाएं
  2. चलो दिल्ली दोस्तों अब वक्त अग्या हे कुछ करने का भारत के लिए अपनी मात्र भूमि के लिए दोस्तों 4 जून से बाबा रामदेव दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशन पर बैठ रहे हें हम सभी को उनका साथ देना चाहिए में तो 4 जून को दिल्ली जा रहा हु आप भी उनका साथ दें अधिक जानकारी के लिए इस लिंक को देखें
    http://www.bharatyogi.net/2011/04/4-2011.html

    जवाब देंहटाएं
  3. हा हा
    संगत का असर तो होना ही था.

    जवाब देंहटाएं
  4. संगत का असर तो होना ही था.

    जवाब देंहटाएं
  5. भला हुआ यहाँ आया. अच्छा रहा. बहुत दिनों के बाद हँसा हूँ.

    जवाब देंहटाएं
  6. ठोकर खा बुढिया गिरी, उठा ना उससे जाए
    पडी पडी वह सड़क पर हाय हाय चिल्लाय।
    हाय हाय चिल्लाय तभी एक लड़का आया
    सहज भाव से हाथ पकड़ कर उसे उठाया।
    बुढिया बोली बेटा जैसे तूने आज उठाया मुझको,
    उसी तरह भगवान उठाए जल्दी तुझको।

    हाहाहाहाहहा

    जवाब देंहटाएं
  7. एक दम-सही सच्चे शराबी वाली बात कही है लेकिन वो तीनों मेरे जैसे रहे होंगे,

    जवाब देंहटाएं