फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 27 मई 2011

यात्रा और गर्मी

चारो लॉन में बैठे थे।

फुलमतिया जी, खदेरन, फाटक बाबू और खंजन देवी।

बातचीत विभिन्न विषयों पर होता हुआ यात्रा और गर्मी पर आ गयी।

vcm_s_kf_repr_51x67खंजन देवी, “इतनी गर्मी पड़ रही है, मन करता है किसी ठंडी जगह घूम आते।”

 

vcm_s_kf_m160_48x48खदेरन ने कहा, “मैं लंदन जाने की सोच रहा हूं।”

 

vcm_s_kf_m160_53x48फाटक बाबू सतर्क हुए। बोले, “खदेरन! वहां जाने में तो बहुत पैसा ख़र्च होगा।”

 

vcm_s_kf_repr_48x48फुलमतिया जी ने व्यंग्य कसा, “सोचने में पैसे ख़र्च नहीं न होते फाटक बाबू!”vcm_s_kf_m160_48x48

6 टिप्‍पणियां:

  1. अच्छा है बहुत अच्छा है .काश सोचने ,बोलने ,पे पैसे खर्च होते तो हर आदमी पहले तौलता फिर बोलता .

    जवाब देंहटाएं