फ़ॉलोअर

सोमवार, 8 नवंबर 2010

सौ चूहे खा कर

मास्टर जी ने कक्षा में बच्चों से एक वाक्य में खाली स्थानों को भरने के लिए कहा.

वाक्य था, "सौ चूहे खा कर बिल्ली .............. चली.

बटेसर सबसे पहले सबक पूरा करके पहुंचा. "सौ चूहे खा कर बिल्ली टेढ़ी-मेढ़ी चली.

मास्टरजी ने एक जोड़ का झापर जड़ते हुए पूछा, "बेवक़ूफ़.... ! यही है तुम्हारी पढाई. "सौ चूहे खा कर बिल्ली टेढ़ी-मेढ़ी चली....?"

बटेसर को भी गुस्सा आ गया. बोला, "मास्टर जी वो तो मैं ने आपकी इज्जत रख ली. वरना सौ चूहे खाने के बाद बिल्ली चलने के लायक भी रहेगी क्या.... ?"

22 टिप्‍पणियां:

  1. बटेसर ने सदियों से बंद ज्ञान-चक्षु खोल दिए हैं :))

    जवाब देंहटाएं
  2. बटेसर एक दिन मंत्री बन कर दिखायेगा.

    जवाब देंहटाएं
  3. बिलकुल सही बात कही.शाबाश बटेसर!.....:))

    जवाब देंहटाएं
  4. बटेसर का जवाब बिल्कुल सही था...10 में 10 देने लायक।

    जवाब देंहटाएं
  5. बिल्‍कुल सही जवाब ........;बहुत ही सुन्‍दर ।

    जवाब देंहटाएं
  6. बटेसर को पढने की जरुरत क्या है ...
    ऐसे ही बड़ा होशियार है !

    जवाब देंहटाएं
  7. बटेसर जरूर नेहरु खानदान का है ....

    जवाब देंहटाएं
  8. बटेसर तो आइन्स्टीन निकला !!!!

    जवाब देंहटाएं