फ़ॉलोअर

मंगलवार, 9 नवंबर 2010

तीन गो बुरबक :: सबसे अच्छी परिभाषा

वायरस : गाली की सबसे अच्छी परिभाषा क्या है ?

चतुर : "क्रोध-कालीन मुख से निकलने वाले शब्द अथवा शब्द-समूह जिनके उच्चारण के पश्चात कर्ता के हृदय को शान्ति और कर्म के हृदय मे क्षोभ का अनुभव होता है. "

11 टिप्‍पणियां:

  1. खदेरन परिभाषा देता तो आसानी से समझ में आ जाती.

    जवाब देंहटाएं
  2. सत्य वचन जिसके प्रक्षेपण से से अंतरमन के प्रसून प्रफुल्लित हो कर अपने सौरभ से मन हृदय प्रांगन को अविच्छिन्न कर दे रहे हैं।

    जवाब देंहटाएं
  3. अद्भुत परिभाषा.
    सादर,
    डोरोथी.

    जवाब देंहटाएं
  4. व्याकरण में कर्ता, कर्म और क्रिया फिर से पढ़ कर आया हूँ. कह सकता हूँ कि बहुत अच्छी परिभाषा है. पर यदि खदेरन परिभाषा देता तो.....बात ही कुछ और होती.

    जवाब देंहटाएं