किताबे ग़म में ख़ुशी का ठिकाना ढ़ूंढ़ो,
अगर जीना है तो हंसी का बहाना ढ़ूंढ़ो।
फ़ॉलोअर
मंगलवार, 9 नवंबर 2010
तीन गो बुरबक :: सबसे अच्छी परिभाषा
वायरस : गाली की सबसे अच्छी परिभाषा क्या है ?
चतुर : "क्रोध-कालीन मुख से निकलने वाले शब्द अथवा शब्द-समूह जिनके उच्चारण के पश्चात कर्ता के हृदय को शान्ति और कर्म के हृदय मे क्षोभ का अनुभव होता है. "
खदेरन परिभाषा देता तो आसानी से समझ में आ जाती.
जवाब देंहटाएंसत्य वचन। धन्यवाद।
जवाब देंहटाएंसत्य वचन जिसके प्रक्षेपण से से अंतरमन के प्रसून प्रफुल्लित हो कर अपने सौरभ से मन हृदय प्रांगन को अविच्छिन्न कर दे रहे हैं।
जवाब देंहटाएं:) :) बहुत बढ़िया परिभाषा ....
जवाब देंहटाएंsamajh nahi aaya.
जवाब देंहटाएंउत्तम परिभाषा.
जवाब देंहटाएंअद्भुत परिभाषा.
जवाब देंहटाएंसादर,
डोरोथी.
हा हा हा हा, शान्ति देते शब्द।
जवाब देंहटाएंव्याकरण में कर्ता, कर्म और क्रिया फिर से पढ़ कर आया हूँ. कह सकता हूँ कि बहुत अच्छी परिभाषा है. पर यदि खदेरन परिभाषा देता तो.....बात ही कुछ और होती.
जवाब देंहटाएंthanks
जवाब देंहटाएंwah kya baat hai.......
जवाब देंहटाएं