एक विज्ञान पर आधारित फ़िल्म फाटक बाबू और खदेरन देख आए। काफ़ी प्रभावित हुए। दोनों के मन में आया ‘क्यों न हम भी कुछ वैज्ञानिकों जैसा काम कर जाएं!’
खदेरन बोला, “फाटक बाबू इसके लिए तो पहले रिसर्च करना होगा!”
फाटक बाबू ने हामी भरी, “बिल्कुल!! चलो मेढक पकड़ लाओ! सब साइंस वाला तो वहीं से शुरु करता है।”
खदेरन राणा टिग्रिना पकड़ लाया। फाटक बाबू बोले, “मैं एक्स्पेरिमेंट करता हूं, तुम रिज़ल्ट नोट करते जाना, और फिर फाइनली कुछ निष्कर्ष निकाला जाएगा!”
खदेरन ने कहा, “ओ.क्के.!!”
फाटक बाबू ने मेढक की एक टांग काटी, और कहा, “कूदो!”
मेढक कूदा !
खदेरन ने नोट किया, “मेढक ३.५ फ़ीट कूदा!”
फाटक बाबू ने मेढक की दूसरी टांग काटी, और कहा, “कूदो!!”
मेढक कूदा!!
खदेरन ने नोट किया, “मेढक २.५ फ़ीट कूदा!”
फाटक बाबू ने मेढक की तीसरी टांग काटी, और कहा, “कूदो!!”
मेढक कूदा!!!
खदेरन ने नोट किया, “मेढक १.५ फ़ीट कूदा!”
फाटक बाबू ने मेढक की चौथी टांग काटी, और कहा, “कूदो!!”
मेढक नहीं कूदा …. !!!!
खदेरन ने चिल्लाकर कर रिज़ल्ट बताया, “जब मेढक की चौथी टांग काट दी जाती है, तो वह बहरा हो जाता है!!!”
फुलमतिया जी और खंजन देवी की ख़ुशी का ठिकाना न रहा!! चिला पड़ीं, “हैप्पी न्यू ईअर!!!”
happy new year!!
जवाब देंहटाएंनववर्ष-2011 की हार्दिक शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंनूतन वर्ष आपके लिये शुभ और मंगलमय हो.
जवाब देंहटाएंbahut badiya
जवाब देंहटाएंआप को नवबर्ष की हार्दिक शुभ-कामनाएं !
आने बाला बर्ष आप के जीवन में नयी उमंग और ढेर सारी खुशियाँ लेकर आये ! आप परिवार सहित स्वस्थ्य रहें एवं सफलता के सबसे ऊंचे पायदान पर पहुंचे !
नवबर्ष की शुभ-कामनाओं सहित
संजय कुमार चौरसिया
जय हो।
जवाब देंहटाएंअच्छा हुआ आप छुट्टी से वापस आ गई कुछ दिन और देर करी तो खून की कमी की वजह से हमें अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आ जाती | हमारा तो हँस हँस कर ही खून बढ़ता है | आप को नए साल की और खदेरन, फाटक बाबु को वैज्ञानिक बनने की बधाई |
जवाब देंहटाएं:):) इस खोज के लिए कोई पुरस्कार घोषणा नहीं हुई ?
जवाब देंहटाएंनव वर्ष की शुभकामनायें
हा हा हा.
जवाब देंहटाएंनया साल आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ लेकर आये.
मेरी हार्दिक शुभकामनायें.
बहुत बढ़िया पोस्ट रही. नूतन वर्ष की शुभाकांक्षाएँ, मंगलकामनाएँ.
जवाब देंहटाएंमेरी खोज तो यह कह रही हैं अभी कि मेढक के बारे में पोस्ट लिखने पर लोग नववर्ष की बधाई देते हैं... ;)
जवाब देंहटाएंनववर्ष आपके और आपके सभी अपनों के लिए खुशियाँ और शान्ति लेकर आये ऐसी कामना है.
मैं नए वर्ष में कोई संकल्प नहीं लूंगा
:) मजेदार!
जवाब देंहटाएंनववर्ष २०११ की हार्दिक शुभकामनाएँ.
ऑडियो क्विज़'
हर रविवार प्रातः 10 बजे
aapko aur aapke khaderan babu aur fatak babu ko nav varsh ki subhkamnayen...
जवाब देंहटाएंarre fulmatiya ko bhi..........:P
नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं...
जवाब देंहटाएंचलिये एही बहाने ऊ बेगवा नया साल में कूदिस की नहीं!!
जवाब देंहटाएंनववर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनाएँ!
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया.
जवाब देंहटाएंअनगिन आशीषों के आलोकवृ्त में
तय हो सफ़र इस नए बरस का
प्रभु के अनुग्रह के परिमल से
सुवासित हो हर पल जीवन का
मंगलमय कल्याणकारी नव वर्ष
करे आशीष वृ्ष्टि सुख समृद्धि
शांति उल्लास की
आप पर और आपके प्रियजनो पर.
आप को सपरिवार नव वर्ष २०११ की ढेरों शुभकामनाएं.
सादर,
डोरोथी.
नये साल के उपलक्ष्य मे बेहतरीन रचना
जवाब देंहटाएंआपको नव वर्ष की हृार्दिक शुभकामनाये
आपको नव वर्ष के लिए बहुत बहुत शुभकामनाये ....
जवाब देंहटाएंहाहाहा नया साल मुबारक हो हंसते हुए।
जवाब देंहटाएंbahut hee sundar
जवाब देंहटाएं