फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 29 अप्रैल 2011

स्कूल देर से

भगावन हांफता-हांफता स्कूल पहुंचा। कक्षा में घुसा तो देखा क्लास लग चुकी है।

टीचर गुनगुनिया ने उसे घूरते हुए पूछा, “आज स्कूल देर से आने का तुमने क्या बहाना ढ़ूंढा है?”

भगावन ने मासूमियत से जवाब दिया, “मैडम आज मैं इतनी तेज़ दौड़ कर आया हूं कि बहाना सोचने का मौक़ा ही नहीं मिला।”

12 टिप्‍पणियां:

  1. क्या बहाना लगाया है.

    दुनाली पर देखें
    चलने की ख्वाहिश...

    जवाब देंहटाएं
  2. ये भी सही बहाना है |

    ये कार्टून तो सिन्चैन है मुझे और मेरी बेटी दोनों को बहुत पसंद है |

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी उम्दा प्रस्तुति कल शनिवार (30.04.2011) को "चर्चा मंच" पर प्रस्तुत की गयी है।आप आये और आकर अपने विचारों से हमे अवगत कराये......"ॐ साई राम" at http://charchamanch.blogspot.com/
    चर्चाकार:Er. सत्यम शिवम (शनिवासरीय चर्चा)

    जवाब देंहटाएं
  4. हा हा हा……………॥बेचारा इसे ही कहते है।

    जवाब देंहटाएं
  5. मज़ेदार! मज़ेदार! मज़ेदार! मज़ेदार! मज़ेदार!

    जवाब देंहटाएं
  6. लिस्ट थमा देता टीचर को और कह देता जो लागू न हों उसे काट दें!!

    जवाब देंहटाएं
  7. aapka blog bahut hin achchha laga. aaj aadmi ki bahut badi jarut hansna hai. Aajka manav sabkuch hote huye bhi hansna bhool gaya hai.

    जवाब देंहटाएं