हंसना ज़रूरी है, क्यूंकि …..25 % ऑक्सीजन का उपयोग मस्तिष्क करता है, शेष शरीर के दूसरे हिस्सों के काम आती है।हंसे-हंसायेंमस्तिष्क को अधिक ऑक्सीजन पहुंचाएं। |
घर को पकड़े रहदेर रात गये खदेरन शराब के नशे में धुत्त घर पहुँचा। अब ऐसी धृष्टता तो वह फुलमतिया जी के रहते हुए कर नहीं सकता था। फुलमतिया जी मायके गयी हुई थीं। सो उसे मौक़ा मिल गया और उसने दोस्तों के साथ पर्टी जमा ली। घर पहुँचने पर बड़ी देर तक वह दरवाज़े को चाबी से खोलने का प्रयत्न कर रहा था, पर उसे सफलता हासिल नहीं हो रही थी।
खदेरन को ज़िद पड़ी थी, बोला, “नहीं, नहीं, चाबी तो मैं ही पकड़ूँगा, पर तू एक काम कर, ज़रा घर को पकड़े रह, ताकि दरवाज़ा हिले नहीं।” |
फ़ॉलोअर
शुक्रवार, 16 जुलाई 2010
घर को पकड़े रह
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
जय हो
जवाब देंहटाएंमज़ेदार!
हिलते मकान का ताला खोलना वाकई मुश्किल है
जवाब देंहटाएंहा हा!! बेहतरीन!!
जवाब देंहटाएं:)
जवाब देंहटाएंha...ha...ha... ! ise kahte hain aatm-vishwaas !!
जवाब देंहटाएंहिलते मकान का ताला खोलना वाकई मुश्किल है ..:)
जवाब देंहटाएं