फ़ॉलोअर

बुधवार, 1 सितंबर 2010

ख़ुशी से पागल हो जाऊंगा

:: हंसते रहने से आत्मविश्‍वास में वृद्धि होती है। ::

ख़ुशी से पागल हो जाऊंगा


परीक्षा के परिणाम जब आ गए तो खदेरन का बेटा भगावन सीधे अपने पापा के पास गया और बोला, “अगर आपको पता चले कि मैं फ़र्स्ट डिविज़न में पास हो गया हूं तो आपको कैसा लगेगा?”

खदेरन फुलमतिया - Copy खदेरन ने अपनी भावना व्यक्त की, “मैं तो ख़ुशी से पागल हो जाऊंगा!”

 भगावन ने कहा, “बस, इसी डर से मैं फ़ेल हो गया हूं।”

24 टिप्‍पणियां:

  1. डर की क्या टाइमिंग की है भगावन ने. Declared pass. मुबारक.

    जवाब देंहटाएं
  2. बच्चा कितना ख्याल रखता है पापा जी का..बहुत सोणा बच्चा है जी. :)

    जवाब देंहटाएं
  3. अच्छा बच्चा धन्य है है माँ बाप ......

    जवाब देंहटाएं
  4. आपने आगे की कहानी नहीं लिखी . पिताजी ने छड़ी निकाल के कहा," पर बेटा, अभी तो मैं होश में हूँ !"

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत प्यारा बच्चा है

    मेरी और से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बहुत बहुत बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  6. इतने ज़बरदस्त चुटकले के लिए मेरे भाव ही काफी हैं..... जो कुछ कुछ ऐसे दीख रहे हैं..... :-) :-) :-)

    जवाब देंहटाएं
  7. श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई ।

    वह क्या कारण दिया है फेल होने का ......

    कृपया एक बार पढ़कर टिपण्णी अवश्य दे
    (आकाश से उत्पन्न किया जा सकता है गेहू ?!!)
    http://oshotheone.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  8. sach bata raha hoon ....... hanste hanste pet mein bal pad gaya hai.....
















    जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  9. ha ha ha ha ha

    sorry itna der se has hara hu//
    actualy post bhi aaj hi padha hai naaa

    जवाब देंहटाएं