हम बैण्ड बजाते हैं हँसकर, हसबैण्ड जिसे तुम कहते हो, शॉपिंग कर लो या ऐश करो, बस पीने का परबंध करो. पर कोई शिकायत मत करना, गर आदत इनकी बिगड़ जाए या प्रेम पाश में बाँध रखो, या शॉपिंग अपनी बंद करो.
जब शॉप्पिंग करना हो तो हमारी श्रीमतीजी के पास इस से भी बढिया और किफ़ायती तरीका है, अपनी अनुपस्थिति में मेरे देखबाल का। एक फ़्लास्क में गर्म कॉफ़्फ़ी और पॉप-कॉर्न का एक बडा पैकेट टेबल पर छोड जाती है और लैपटॉप ऑन करके, मित्रों के ब्लॉग साईट के shortcut icons पर click करके निकल जाती है। घंटो बाद जब लौटती है तो हम यह भी पूछना भूल जाते हैं कि कितना खर्च किया।
दो बोतलों ने पतियों के क्रेच को बेलेंस कर रखा है, बहुत बड़ी बात है.
जवाब देंहटाएं(शीर्षक देना भूल गया था. अब दे रहा हूँ)
जवाब देंहटाएं'सोशली एक्टिव लोगों का क्लीनिक'
nice
जवाब देंहटाएंन बाबा न ये तो बहुत खतरनाक है। इस पर हास्य? शुभकामनायें
जवाब देंहटाएं"छुटकारा" !
जवाब देंहटाएंha...ha.....ha........ :)
जवाब देंहटाएंye to baut jordar raha dukan wale ke dimag ko manana padega
जवाब देंहटाएंतुम इतनी देर लगाया न करो आने में
जवाब देंहटाएंकि भूल जाये कोई इन्तिज़ार करना भी
जब भी कार से यात्र करों
जवाब देंहटाएं"दो पानी की बोतलें साथ जरूर ले जाना!"
"बिन पानी सब सून"
जवाब देंहटाएंहम बैण्ड बजाते हैं हँसकर, हसबैण्ड जिसे तुम कहते हो,
जवाब देंहटाएंशॉपिंग कर लो या ऐश करो, बस पीने का परबंध करो.
पर कोई शिकायत मत करना, गर आदत इनकी बिगड़ जाए
या प्रेम पाश में बाँध रखो, या शॉपिंग अपनी बंद करो.
जब शॉप्पिंग करना हो तो हमारी श्रीमतीजी के पास इस से भी बढिया और किफ़ायती तरीका है, अपनी अनुपस्थिति में मेरे देखबाल का।
जवाब देंहटाएंएक फ़्लास्क में गर्म कॉफ़्फ़ी और पॉप-कॉर्न का एक बडा पैकेट टेबल पर छोड जाती है और लैपटॉप ऑन करके, मित्रों के ब्लॉग साईट के shortcut icons पर click करके निकल जाती है।
घंटो बाद जब लौटती है तो हम यह भी पूछना भूल जाते हैं कि कितना खर्च किया।