फ़ॉलोअर

गुरुवार, 7 अक्तूबर 2010

बुझावन के प्रश्‍न, बतावन का जवाब!-10

एक मुस्कान ही शांति की शुरुआत है!

बुझावन के प्रश्‍न,

बतावन का जवाब!-10

बुझावन : अच्छा ये बताओ कि सरकारी दफ़्तर में RELAXED ATTITUDE वाला व्यक्ति किसे कहा जाता है?

बतावन : वो जो डेस्क पर ही सो जाता है।

18 टिप्‍पणियां:

  1. yahi haal hai sarkaari daftaron mein ... bahut badiya.... is joke mein sacchai hai .....

    Download Direct Hindi Music Songs And Ghazals

    जवाब देंहटाएं
  2. हा..हा..हा..पढने के बाद रिलैक्स हूँ.


    __________________________
    "शब्द-शिखर' पर जयंती पर दुर्गा भाभी का पुनीत स्मरण...

    जवाब देंहटाएं
  3. यह तो सारे के सारे रिलैक्स्ड वातावरण पर तालियाँ बज रही हैं. कोई तो नींद से उठो भाई.

    जवाब देंहटाएं
  4. लगता है हम्को भी रिलैक्सड ऐटिट्यूड अपनाना होगा!! हा हा हा!!

    जवाब देंहटाएं
  5. भाई वाह ...आनंद आ गया ! शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  6. ओ माई गॉड! आज पता चला कि लोग क्यों मुझे रिलैक्स्ड एटीट्यड का कहते हैं।

    जवाब देंहटाएं