फ़ॉलोअर

गुरुवार, 14 अक्तूबर 2010

बुझावन के प्रश्‍न, बतावन का जवाब-११

बुझावन के प्रश्‍न, बतावन का जवाब-9

बुझावान : ये बताइए कि सामाजिक सक्रिय (ACTIVE SOCIALLY) किस तरह के लोगों को कहा जाता है?

 

बतावन : जम कर, सबके साथ मदिरापान करने (DRINKS A LOT) वाले को!

15 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत अच्छी प्रस्तुति। राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में आपका योगदान सराहनीय है।
    या देवी सर्वभूतेषु शान्तिरूपेण संस्थिता।
    नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
    नवरात्र के पावन अवसर पर आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!
    साहित्यकार-6
    सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’, राजभाषा हिन्दी पर मनोज कुमार की प्रस्तुति, पधारें

    जवाब देंहटाएं
  2. मदिरापान करने वाले लोगों का जमावड़ा समाजिक रूप से सक्रिय कहलाता है....यह कड़ुवा सच मैंने पी लिया....सच तो सच है :))

    जवाब देंहटाएं
  3. सच तो सच है!

    बहुत अच्छी प्रस्तुति।
    या देवी सर्वभूतेषु चेतनेत्यभिधीयते।
    नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
    नवरात्र के पावन अवसर पर आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!

    आंच-39 (समीक्षा) पर
    श्रीमती ज्ञानवती सक्सेना ‘किरण’ की कविता
    क्या जग का उद्धार न होगा!, मनोज कुमार, “मनोज” पर!

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह वाह।वाह वाह।वाह वाह।वाह वाह।वाह वाह।वाह वाह।

    जवाब देंहटाएं
  5. कमाल की फुहार है जी ये तो ....................

    www.srijanshikhar.blogspot.com पर ' क्यों तुम जिन्दा हो रावण '

    जवाब देंहटाएं
  6. यह सक्रियता बहुत महँगी पड़ सकती है ...!

    जवाब देंहटाएं