फ़ॉलोअर

शनिवार, 23 अक्तूबर 2010

क्‍लास में झपकियां

क्‍लास में झपकियां

भगावन को एक दिन क्‍लास में बहुत जोर की नींद आ रही थी। बार बार नींद के थपेड़ो से उसका सिर सामने की ओर झुक जाता है।

शिक्षिका ने कहा, “भगावन तुम क्‍लास में झपकियां ले रहे हो।”

भगावन ने कहा, “नहीं मैम!”

शिक्षिका ने कहा, “मैं सब देख रही हूँ। तुम्‍हारा सिर बार बार सामने की ओर झुक रहा है।”

भगावन ने सफाई दी, “ओह वह मैम! वह तो गुरूत्‍वाकर्षण शक्ति के कारण।……”

9 टिप्‍पणियां:

  1. हँसने-मुस्कराने के बाद गंभीरता से टिप्पणी दे रहा हूँ- He is right.

    जवाब देंहटाएं
  2. फ़िजिक्स का विद्यार्थी लगता है.....
    मज़ेदार !!

    जवाब देंहटाएं