फ़ॉलोअर

रविवार, 10 अक्तूबर 2010

तीन गो बुरबक! (थ्री इडियट्स!)-2

तीन गो बुरबक! (थ्री इडियट्स!)-2

हमरे गांव में भी तीन गो बुरबक है। उ का है कि जब से एगो फ़िलिम का हिट हुआ गांव के पराइमरी ईसकूल के गुरुजी अपना नाम वीर सिंह से भायरस कर लिहिन हैं और उनका चेला रामचन्नर से नाम बदल कर रैन्चो रख लिहिस आ दूसरा त रजुआ था ही।

2je8r6b_th त एक दिन किलास में भायरस गुरुजी पूछे, “एक ओवर में कितनी गेंद फेंकी जाती है, बोलो?”

त टप्प से रैंचोआ बोला, " छः!!”

भायरस गुरूजी अपरसन्न हुए और बोले, “गलत ! एक ओवर में एक ही गेंद छः बार फेंकी जाती है!!”

राजुआ मुंह खोले सब सुन रहा था। इसके पहिले कि रैंचोआ कुछ बोले टप से बोला, “बेटा काबिल बनो.... रटने से कुछ नहीं होगा !”

19 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत अच्छी प्रस्तुति। राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में आपका योगदान सराहनीय है!

    जवाब देंहटाएं
  2. कऊन गलत कहिस - गेंद तो एक ही होता है वही छ: बार फेका जाता है.

    जवाब देंहटाएं
  3. तीनो बहरे तो नहीं थे .. एक बहरे मित्र ने दूसरे बहरे मित्र से पूझा , 'क्‍या तुम बाजार जा रहे हो ?'
    'नहीं मैं तो बाजार जा रहा हूं'
    'ओह मैंनें सोंचा कि तुम बाजार जा रहे हो'

    जवाब देंहटाएं
  4. सच्ची रटने से कुछ नहीं होता ...!

    जवाब देंहटाएं
  5. ha ha ha...सहिये तो बोला वाइरस .....
    मेरे ब्लॉग पर इस बार.. सुनहरी यादें ....

    जवाब देंहटाएं
  6. आपमें ज़बरदस्त sense of humour है.आपके ब्लॉग पे प्रस्तुत हास्य से इस बात की पुष्टि होती है. wonderful.
    नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें.

    कृपया मेरा ब्लॉग: kunwarkusumesh.blogspot.com देखें.

    जवाब देंहटाएं
  7. हाँ - एको गेंद था...........

    बुरबक भूजे नहीं.........

    जवाब देंहटाएं
  8. ई भायरसवा सब जगह एके जईसा होता है हो ...हा हा हा बढिया बोला ....कुछ ब्लॉग्स को आपकी प्रस्तुतिकरण से सीखना चाहिए .......बहुत बहुत शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  9. कल से बाहर था इसलिए इस पोस्ट को नही देख सका!
    --

    इस सार्थक हास्य के लि्ए साधुवाद!
    --
    नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाएँ!
    --
    जय माता जी की!

    जवाब देंहटाएं
  10. तर्क को कुतर्क से मिलाएँ तो कुर्केट बनता है भायरस के गाँव में :))

    जवाब देंहटाएं
  11. ये गेंद आखिर फेंक क्‍यों दी जाती है. चीजों को संभाल कर रखना चाहिए. फेंका-फांकी क्‍यों. जवाब के लिए लाल बुझक्‍कड़ जी से मशविरा किया जा रहा है.

    जवाब देंहटाएं